इजरायल और हमास के बीच 15 महीने के बाद आखिरकार युद्ध थम गया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में स्थानीय समयानुसार सुबह 11:15 मिनट पर संघर्ष विराम लागू हो गया है. हमास ने तीन महिला बंधकों को नाम इजरायल को सौंप दिए हैं. बंधकों के नाम जारी करने के साथ ही संघर्ष विराम को लेकर गतिरोध दूर हो गया.
यह युद्ध विराम सुबह 8:30 बजे प्रभावी होना था, लेकिन हमास की ओर से बंधकों की लिस्ट जारी नहीं करने की वजह से इसमें लगभग तीन घंटे की देरी हुई. युद्ध के थमते ही लोग जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतर आए. कुछ फिलिस्तीन के लोग अपने घरों की ओर लौटने लगे.
इससे पहले इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हमास जब तक कई फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में रिहा किए जाने वाले तीन बंधकों की सूची नहीं दे देता, तब तक गाजा में संघर्ष विराम प्रभावी नहीं होगा.
सुबह 8:30 बजे लागू होना था युद्धविराम
नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि उन्होंने सेना को निर्देश दिया है कि स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर प्रभावी होने वाला संघर्ष विराम तब तक प्रभावी नहीं होगा जब तक इजराइल के पास रिहा किए जाने वाले उन बंधकों की सूची नहीं आती, जिसे हमास ने उपलब्ध कराने का वादा किया था.'
इससे पहले इजरायली सेना ने कहा था कि वह गाजा पट्टी पर हमले जारी रखेगी, क्योंकि हमास के साथ विवाद के कारण संघर्ष विराम प्रभावी होने में देरी हो रही है. सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा कि जब तक हमास रविवार को रिहा किए जाने वाले तीन बंधकों के नाम नहीं सौंप देता, तब तक संघर्ष विराम प्रभावी नहीं होगा.
इजरायल ने कहा कि एक विशेष अभियान में 2014 के इजरायल-हमास युद्ध में मारे गए सैनिक ओरोन शॉल का शव बरामद किया गया. शॉल और एक अन्य सैनिक हैदर गोल्डिन के शव 2014 के युद्ध के बाद गाजा में थे और मृतक सैनिकों के परिवारों के अनुरोध के बावजूद उन्हें वापस नहीं किया गया. संघर्ष विराम के प्रभावी होने से कुछ घंटे पहले यह विशेष अभियान चलाया गया.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Israel Hamas Ceasefire
3 घंटे की देरी से युद्ध विराम लागू, हमास ने इजरायल के सौंपे बंधकों के नाम, नेतन्याहू का ऐलान