डीएनए हिंदी: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को लेकर जी-20 (G-20 Summit) में एक प्रस्ताव पास किया गया है जिसमें स्पष्ट तौर पर युद्ध की आलोचना करते हुए कहा है कि युद्ध किसी मुद्दे का हल नहीं है. इस शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा है कि सीजफायर किसी भी मसले का हल नहीं है. पीएम मोदी ने कहा था कि रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर हो जिससे शांति स्थापित हो सके और फिर मसलों को हल कूटनीति के आधार पर हो. 

राजनयिकों द्वारा स्वीकृत एक ड्राफ्ट में धनी देशों का समूह बाली में नेताओं के शिखर सम्मेलन में 'युद्ध के युग' को खारिज कर देगा. यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के लिए रूस की निंदा करते हुए G20 इस मसौदे में कहा गया कि अब आज का युग युद्ध का नहीं होना चाहिए. खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समरकंद में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात में भी कहा था कि दोनों देश बातचीत से इस मसले का हल निकालें.

G-20 सम्मेलन में रूस के बहाने पीएम मोदी ने अमेरिका और यूरोप को दी नसीहत- ऊर्जा प्रतिबंधों को बढ़ावा देना ठीक नहीं

जी20 रूस के साथ यूक्रेनी अनाज सौदे के विस्तार की भी मांग करेगा, जो शनिवार को समाप्त हो रहा है. G20 समिट को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मीडिया एजेंसी AFP के अनुसार मसौदे में कहा गया है कि इस साल हमने यूक्रेन में युद्ध को वैश्विक अर्थव्यवस्था पर और प्रतिकूल प्रभाव डालते देखा है इसलिए इसका जल्द से जल्द खत्म होना आवश्यक है.

इस ड्राफ्ट में आगे कहा गया है कि सभी देशों ने यूक्रेन में युद्ध की कड़ी निंदा की और इसे तुरंत खत्म करने की बात कही है. इसमें कहा गया है कि यह युद्ध मानवीय लिहाज से एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है.और वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहा है. आपको बता दें कि इस प्रस्ताव पर भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा उज्बेकिस्तान में बातें कहीं गईं थीं और दौरान पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से भी आमने-सामने युद्ध रोकने की बात कही थी. 

इंडोनेशिया में इंडियन डायसपोरा से मिले पीएम मोदी, कहा-2014 के बाद बदल गया भारत

खास बात यह है कि इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को अच्छे से समझ रहे हैं और वे स्वयं चाहते हैं कि यह युद्ध जल्द से जल्द खत्म हो. हालांकि एक सच यह भी है कि हाल के दिनों में ही यूक्रेन के खिलाफ रूस ने अपने हमले तेज किए हैं और पुतिन द्वारा परमाणु हमले का जिक्र भी किया गया है जो कि मानवीय लिहाज से बेहद खतरनाक है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
G20 Summit Russia-Ukraine should immediately PM Modi peace proposal was given green signal
Short Title
तुरंत खत्म हो रूस यूक्रेन का युद्ध, पीएम मोदी के शांति प्रस्ताव को जी-20 के देशो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
G20 Summit Russia-Ukraine should immediately PM Modi peace proposal was given green signal
Date updated
Date published
Home Title

कूटनीति से खत्म हो रूस-यूक्रेन का युद्ध, PM Modi के शांति प्रस्ताव को G20 के देशों ने दिखाई हरी झंडी