डीएनए हिंदी: भारत में होने वाले जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए शी जिनपिंग नहीं आ रहे हैं. हालांकि, कुछ दिन पहे चीन का नक्शा जारी किया गया था जिसमें एक बार फिर बीजिंग की साम्राज्यवादी नीतियों की झलक दिखी. चीन ने अरुणाचल और लद्दाख के कई हिस्से अपने क्षेत्र में दिखाए थे. शी जिनपिंग के जी-20 से दूर रहने की वजह भारत को लेकर उनकी नीतियां नहीं हैं. चीन के मामलों की नजर रखने वाले मीडिया की मानें तो इसके लिए खुद चीनी राष्ट्रपति जिम्मेदार हैं. कोरोना के बाद से चीन की अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा, खुद जिनपिंग घर के अंदर बहुत से मोर्चे पर घिरे हैं और चुनौतियों से निपट रहे हैं. 

चीन के अंदर अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटे शी जिनपिंग 
Nikkei Asia की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले कम्युनिस्ट पार्टी की मीटिंग में शी जिनपिंग को पार्टी के सीनियर नेताओं से खासी आलोचना का सामना करना पड़ा है. बताया जा रहा है कि बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की रफ्तार सुस्त पड़ने की वजह से चीन के अंदर ही जिनपिंग के प्रति असंतोष बढ़ रहा है. ऐसे वक्त में वह घर के अंदर और अपनी पार्टी के अंदर भी वरिष्ठ राजनेताओं के असंतोष का सामना कर रहे हैं. ऐसे वक्त में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में आने के बजाय चीनी राष्ट्रपति घर में स्थिति मजबूत करने में जुटे है.

यह भी पढ़ें: 'सरकारी गाड़ी नहीं कैब से पहुंचे' G20 के लिए मंत्रियों से बोले PM Modi 

कोविड के बाद से चीन की अर्थव्यवस्था को नुकसान 
कोविड के बाद से चीन का मैन्युफैक्चचरिंग और आपूर्ति बिजनेस काफी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. विदेशी निवेश भी पहले की तुलना में काफी कम हुआ है. चीन की आर्थिक क्षमता इस वक्त बुरे दौर से गुजर रही है और खुद जिनपिंग से भी इस पर सवाल उठाए गए हैं. बताया जा रहा है कि जिनपिंग ने इस हालात के लिए अपने पूर्ववर्तियों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कई प्रमुख पदों पर मौजूद लोगों को बर्खास्त भी किया है ताकि स्थिति को बेहतर ढंग से संभाल सकें. 

चीन की सेना में भी बड़े बदलाव से गुजर रही 
इस समय चीन एक नाजुक दौर से गुजर रहा है तो ऐसे वक्त में चीनी राष्ट्रपति अपनी घरेलू चुनौतियों को प्राथमिकता दे रहा है. चीन की सेना भी उथल-पुथल का सामना कर रही है. देश के टॉप रॉकेट फोर्स जनरलों को हटा दिया गया है. विदेश मंत्री किन गांग को अज्ञात कारणों से अचानक बर्खास्त कर दिया गया है. घरेलू स्तर जिनपिंग अपने राजनीतिक करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. इस हालात में उन्होंने जी-20 जैसे वैश्विक सम्मेलन से दूर रहकर सेना से लेकर अर्थव्यवस्था पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने पर ध्यान देना चुना है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सुबह 4 बजे दौड़ेगी मेट्रो, इन स्टेशनों पर पार्किंग रहेगी बंद

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
G 20 SUMMIT xi jinping not coming india for summit know the reason and challenges he is facing 
Short Title
चीनी राष्ट्रपति की घर में हालत खराब, इस वजह से किया जी-20 से किनारा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
XI Jinping G-20 Summit
Caption

XI Jinping G-20 Summit

Date updated
Date published
Home Title

चीनी राष्ट्रपति को भारत नहीं घर में है खतरा, इसलिए जी-20 से पीछे हटे

 

Word Count
500