डीएनए हिंदी: नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने कुख्यात फ्रेंच सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज (Serial Killer Charles Sobhraj) को रिहा करने के आदेश दे दिए हैं. साल 2003 से नेपाल की जेल में बंद चार्ल्स शोभराज को उम्र के आधार पर रिहाई दी गई है. हत्याओं के लिए कुख्यात चार्ल्स को साल 2003 में दो अमेरिकी पर्यटकों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. नेपाल की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of Nepal) ने अपने आदेश में कहा है कि रिहाई के 15 दिन के भीतर उसे डिपोर्ट करके अपने देश भेज दिया जाए.

ठगी, हत्या, नशे के कारोबार और लड़कियों से अफेयर के लिए कुख्यात चार्ल्स शोभराज ने साल 1970 में 24 लोगों की हत्या की थी. इसमें ज्यादा विदेशी पर्यटक होते थे. भारत घूमने आने वाली विदेशी महिलाओं को चार्ल्स शोभराज किसी न किसी बहाने से फंसाता था और उनसे संबंध बनाकर उनकी हत्या कर देता था. कहा जाता है कि लोगों को ठगन के मामले में भी चार्ल्स शोभराज काफी मशहूर था.

यह भी पढ़ें- भारत में भी आ गया चीन वाला कोरोना, जानिए कितना खतरनाक है ये वायरस

बिकनी किलर के नाम से मशहूर था चार्ल्स शोभराज
वियतनाम में जन्मे चार्ल्स शोभराज का असली नाम हतचंद भाओनानी गुरुमुख चार्ल्स शोभराज है. दरअसल, उसकी मां वियतनामी और पिता भारतीय हैं. लड़कियों को प्रेम-प्रसंग में फंसाकर उनकी हत्या करने वाले चार्ल्स शोभराज को 'बिकिनी किलर' के नाम से भी जाना जाता है. चार्ल्स शोभराज के कारनामे ऐसे रहे हैं कि भारत के अलावा थाइलैंड और नेपाल सरकार भी उससे परेशान रहीं.

तिहाड़ जेल से फरार हो गया था चार्ल्स
साल 1976 में भारत घूमने आए एक फ्रेंच ग्रुप के सात लोगों को चार्ल्स शोभराज में मार डाला था. इसी केस में उसे सात साल की सजा मिली था. साल 1986 में वह अपने साथियों के साथ दिल्ली की तिहाड़ जेल से फरार हो गया. फिर दोबारा पकड़ा गया तो सजा पूरी की और फ्रांस चला गया. नेपाल यात्रा के दौरान उसने अमेरिकी पर्यटकों की हत्या कर दी थी. इसी केस में उसे नेपाल में आजीवन कारावास की सजा दी गई थी.

यह भी पढ़ें- सेल्फी लेने के लिए कार्यकर्ता ने निकाला फोन, गुस्से में राहुल गांधी ने झटक दिया हाथ, देखें वीडियो

नेपाल में ही सजा काटने के दौरान चार्ल्स शोभराज एक नेपाली लड़की निहिता बिस्वास से प्यार कर बैठा. उस वक्त निकिता की उम्र 20 साल और चार्ल्स शोभराज की उम्र 64 साल थी. फिर भी दोनों ने शादी कर ली. चार्ल्श शोभराज की एक गर्लफ्रेंड थाइलैंड में भी थी. मैरी एंड्री नाम की इस लड़की के साथ मिलकर चार्ल्स शोभराज आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करता था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
french serial killer Charles Sobhraj free from nepal jail here is full story
Short Title
सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को नेपाल की जेल से मिली रिहाई, जानिए क्यों इतना मशहूर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Serial Killer Charles Sobhraj
Caption

चार्ल्स शोभराज को जेल से रिहा कर दिया गया है. 

Date updated
Date published
Home Title

बिकिनी किलर चार्ल्स शोभराज के बारे में कितना जानते हैं आप? 19 साल बाद आ रहा है जेल से बाहर