US Presidential Election 2024: अमेरिका में इन दिनों चारों तरफ चुनावी महौल है, अगले महीने में 5 नवंबर को यहां राष्ट्रपति का चुनाव होना है. इसी को लेकर दोनों राजनैतिक दल जोरदार प्रचार-प्रसार में लगे हुए है. इसी प्रचार के चलते बयानबाजी का दौर भी जारी है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को आरोप लगाया कि सभी प्रमुख देशों में भारत विदेशी उत्पादों पर सबसे अधिक टैरिफ (टैक्स) लगाता है.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति के उम्मीदवार हैं. वह दूसरी बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहे हैं. ट्रंप जो बाइडेन से पहले भी राष्ट्रपति रह चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने ये आरोप डेट्रॉइट इकोनॉमिक क्लब के सदस्यों से बात करते हुए लगाया है.
भारत पर उसकी ऊंची टैरिफ दरों का आरोप लगाते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'शायद अमेरिका को फिर से असाधारण रूप से समृद्ध बनाने की मेरी योजना का सबसे महत्वपूर्ण तत्व पारस्परिकता है. यह एक ऐसा शब्द है जो मेरी योजना में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम आम तौर पर टैरिफ (Tax) नहीं लगाते हैं.' उन्होंने कहा कि अगर वह अमेरिका के राष्ट्रपति बनते है तो इसी तरह का टैक्स लागू करेंगे.
यह भी पढ़ें: मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन, 10 लोग घायल, दो एसी कोच में आग लगी
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा भारत एक सबसे बड़ा चार्जर देश है. उन्होंने भारत के साथ हार्ले डेविडसन के व्यापार अनुभव का हवाला देते हुए कहा कि भारत एक बहुत बड़ा चार्जर है.उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ भी की और कहा कि वो एक महान नेता है. उन्होंने बहुत बढ़िया काम किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया ये आरोप, कहा 'राष्ट्रपति बनने के बाद हम भी करेंगे ऐसा'