पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रदानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें अभी कम होती नहीं दिख रही हैं. भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें और उनकी पत्नी बुशरा बीबी दोनों को कोर्ट ने सजा सुनाई है. अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भूमि भ्रष्टाचार मामले में पीटीआई चीफ और पूर्व पीएम को 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. उनकी पत्नी बुशरा को भी 7 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. रावलपिंडी की भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने इस केस में खान दंपति को दोषी करार दिया है.
क्या है अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़ा मामला
पाकिस्तान में सियासी हस्तियों पर भ्रष्टाचार के मामले चलना और उसमें सजा मिलना नई बात नहीं है. इससे पहले नवाज शरीफ और मरियम नवाज को भी भ्रष्टाचार के मामले में सजा सुनाई गई थी. अल-कादिर ट्रस्ट का मामला भी भ्रष्टाचार से जुड़ा है. इसमें इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी समेत कई और लोगों पर 50 बिलियन सरकारी पैसे का इस्तेमाल बिजनेसमैन के साथ मिलकर निजी प्रॉपर्टी में लगाने का आरोप है. इस मामले में बाकी सभी आरोपी देश से बाहर रह रहे हैं, इसलिए मुकदमा सिर्फ इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर ही चला. दोनों को इसमें दोषी करार दिया गया है.
यह भी पढ़ें: गाजा में 15 महीने चली बमबारी में 46,000 की मौत, हर ओर तबाही के मंजर, जानें कितना हुआ कुल नुकसान
इमरान खान पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद गर्दिश में जी रहे हैं. अगस्त 2023 से ही वह जेल में बंद है और जेल से ही उन्होंने आरोप लगाया है कि शहबाज सरकार उनकी हत्या की साजिश रच रही है. रावलपिंडी की एक अदालत ने इमरान खान और उनकी पत्नी पर सजा के साथ 10 और 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
यह भी पढ़ें: क्या इजरायल-हमास के बीच सीजफायर होगा कामयाब? अलग दास्तां बता रहे हैं समीकरण!
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इमरान खान को मिली 14 साल की सजा
Pakistan के पूर्व PM Imran Khan को 14 साल की सजा, पत्नी बुशरा बीबी भी भ्रष्टाचार की दोषी करार