डीएनए हिंदी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को बच्चों से विशेष लगाव है, जहां भी बच्चे मिलते है वे उन्हें प्यार करना नहीं भूलते. ऐसा ही एक नजारा अटलांटा में कैद हुआ. यहां ओबामा 6 दिसंबर को होने वाले चुनावों के लिए डेमोक्रेटिक सीनेटर राफेल वार्नॉक के लिए प्रचार कर रहे थे. वह सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर सभा में बैठे एक 4 साल के बच्चे पर पड़ी. उन्होंने बच्चे को देखकर अपना भाषण रोक दिया. इसका एक क्यूट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, ओबामा हाल ही में अटलांटा जॉर्जिया में डेमोक्रेटिक सीनेटर राफेल वार्नॉक के लिए जॉर्जिया सीनेट चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने मंच से सभा को संबोधित करना शुरू किया. इसी दौरान ओबामा की नजर सभा में बैठकर उनके भाषण को बहुत ही ध्यान से सुन रहे 4 साल के बच्चे पर गई. ओबामा ने बच्चे के अटेंशन को देखकर अपना भाषण बीच में रोक दिया. वह बच्चे पर टिप्पणी करते हुए बोले कि सामने बैठा "वह केवल चार साल का है. वह समझने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि यह लड़का स्कूल में "सीधे ए" प्राप्त करेगा. इसके बाद उन्होंने फिर से भाषण शुरु किया. ओबामा ने आगे कहा कि "जब आपका बार-बार झूठे वादे करना बताता है कि आप किस तरह के व्यक्ति हैं. साथ ही आप अमेरिकी सीनेट के लिए चुने जाने पर किस तरह के नेता होंगे।"
Obama closing his speech:
— Adam Smith (@AdamJSmithGA) December 2, 2022
“We will be setting an example for a 4 year old right here…They’re watching now to see if we’re gonna get tired, and I’m gonna tell them right now, ‘we’re not gonna be tired.’” #TeamWarnock pic.twitter.com/fbUNmd2vJo
एडम स्मिथ ने ट्विटर पर शेयर किया क्यूट वीडियो क्लिप
एडम स्मिथ ने ओबामा के भाषण का एक छोटा सा हिस्सा ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में राष्ट्रपति बच्चे की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि "हम यहां चार साल के बच्चे के लिए एक उदाहरण स्थापित करेंगे, उसके भविष्य के निर्माण के लिए एक नींव रखेंगे।" वे कहते हैं कि अब यह देख रहे हैं कि क्या हम थकने वाले हैं. मैं उन्हें अभी बताने जा रहा हूं कि हम थकने वाले नहीं हैं. उनके इस कमेंट के बाद दर्शकों ने तालियां बजाई. ओबामा के संबोधन के दौरान करीब पांच हजार लोग मौजूद थे. उन्होंने कहा कि समर्थकों से फिर से रेव वार्नॅाक को चुनकर आगे पहुंचाने का आग्रह किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Barack Obama ने चार साल की बच्ची के लिए क्यों रोक दिया अपना भाषण, देखिए क्यूट वीडियो