डीएनए हिंदी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को बच्चों से विशेष लगाव है, जहां भी बच्चे मिलते है वे उन्हें प्यार करना नहीं भूलते. ऐसा ही एक नजारा अटलांटा में कैद हुआ. यहां ओबामा 6 दिसंबर को होने वाले चुनावों के लिए डेमोक्रेटिक सीनेटर राफेल वार्नॉक के लिए प्रचार कर रहे थे. वह सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर सभा में बैठे एक 4 साल के बच्चे पर पड़ी. उन्होंने बच्चे को देखकर अपना भाषण रोक दिया. इसका एक क्यूट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.   

पढ़ें- बुलडोजर चलाने पर नाराज हुए HC जज, इंस्पेक्टर और सीओ पर लगाया 5 लाख का जुर्माना, वायरल हुआ वीडियो
 

दरअसल, ओबामा हाल ही में अटलांटा जॉर्जिया में डेमोक्रेटिक सीनेटर राफेल वार्नॉक के लिए जॉर्जिया सीनेट चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने मंच से सभा को संबोधित करना शुरू किया. इसी दौरान ओबामा की नजर सभा में बैठकर उनके भाषण को बहुत ही ध्यान से सुन रहे 4 साल के बच्चे पर गई. ओबामा ने बच्चे के अटेंशन को देखकर अपना भाषण बीच में रोक दिया. वह बच्चे पर टिप्पणी करते हुए बोले कि सामने बैठा "वह केवल चार साल का है. वह समझने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि यह लड़का स्कूल में "सीधे ए" प्राप्त करेगा. इसके बाद उन्होंने फिर से भाषण शुरु किया. ओबामा ने आगे कहा कि "जब आपका बार-बार झूठे वादे करना बताता है कि आप किस तरह के व्यक्ति हैं. साथ ही आप अमेरिकी सीनेट के लिए चुने जाने पर किस तरह के नेता होंगे।"

एडम स्मिथ ने ट्विटर पर शेयर किया क्यूट वीडियो क्लिप

एडम स्मिथ ने ओबामा के भाषण का एक छोटा सा हिस्सा ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में राष्ट्रपति बच्चे की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि "हम यहां चार साल के बच्चे के लिए एक उदाहरण स्थापित करेंगे, उसके भविष्य के निर्माण के लिए एक नींव रखेंगे।" वे कहते हैं कि अब यह देख रहे हैं कि क्या हम थकने वाले हैं. मैं उन्हें अभी बताने जा रहा हूं कि हम थकने वाले नहीं हैं. उनके इस कमेंट के बाद दर्शकों ने तालियां बजाई. ओबामा के संबोधन के दौरान करीब पांच हजार लोग मौजूद थे. उन्होंने कहा कि समर्थकों से फिर से रेव वार्नॅाक को चुनकर आगे पहुंचाने का आग्रह किया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
former american president barack obama pauses speech says 4 year old child making a point video viral
Short Title
Barack Obama ने चार साल की बच्ची के लिए क्यों रोक दिया अपना भाषण, देखिए क्यूट वी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
barack obama
Date updated
Date published
Home Title

Barack Obama ने चार साल की बच्ची के लिए क्यों रोक दिया अपना भाषण, देखिए क्यूट वीडियो