डीएनए हिंदी: रूस के एक किंडरगार्टन स्कूल में ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है. इस घटना में 13 लोगों की मौत होने की खबर है. साथ ही 20 लोग जख्मी हो गए हैं. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक इस गोलीबारी के दौरान मरने वालों में 7 बच्चे भी शामिल हैं. स्थानीय पुलिस के मुताबिक गोलियां चलाने वाले हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली है. इस गोलीबारी के बाद आस-पास के लोगों में खौफ का माहौल है. गृह मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश
Shots fired at school in central Russia reports AFP News Agency quoting interior ministry
— ANI (@ANI) September 26, 2022
गोलीबारी की यह घटना सेंट्रल रूस के उल्यानोवस्क क्षेत्र की है. शुरुआती जानकारी में मारे गए बच्चों की उम्र 3-6 साल बताई जा रही है. फिलहाल हमले का कारण सामने नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदिग्ध बंदूकधारी हमलावर ने काले रंग की टीशर्ट और स्की मास्क पहना हुआ था. फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी. हालांकि उसकी टीशर्ट पर नाजी प्रतीक चिह्न बने होने की बात भी सामने आ रही है.
स्कूल पर गोलीबारी की ऐसी घटनाएं अमेरिका में कई बार सामने आई हैं, रूस में ऐसी घटना बीते दिनों में पहली बार है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Russia Firing at school: रूस के स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग, 13 की मौत