अमेरिका के बर्मिंघम स्थित अलबामा से ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही कई लोग घायल बी हुए हैं. जानकारी के अनुसार, ये घटना शनिवार देर रात हुई. मौके की सुचना मिलते ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने पोस्ट कर दी जानकारी
बर्मिंघम पुलिस विभाग ने एक्स को एक पोस्ट में लिखा, "अधिकारी कई लोगों को गोली लगने की घटना के बाद घटनास्थल पर हैं, जिसमें कई लोग हताहत हो सकते हैं. 'पोस्ट में कहा गया कि गोलीबारी शहर के फाइव पॉइंट्स साउथ इलाके में हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी में कम से कम चार लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हुए हैं.'
ये भी पढ़ें-PM Modi US Visit: गले लगाया, हाथ मिलाया, बाइडेन ने खास तरीके से किया पीएम मोदी का स्वागत, देखें तस्वीरें
पुलिस गोलीबारी की घटना की जांच कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लब के संरक्षक मैगनोलिया एवेन्यू पर हुक्का और सिगार लाउंज के बाहर लाइन में खड़े थे तभी गोलीबारी हो गई. अधिकारियों का मानना है हमला करना वाले एक से ज्यादा लोग थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Firing News: America के अलबामा में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, 4 की मौत, कई घायल