ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारत और पाकिस्तान की सीमा पर ही तनाव नहीं बढ़ा है, बल्कि पड़ोसी मुल्क के अंदर अंडरवर्ल्ड की कमर भी तोड़ दी है. बताया जा रहा है कि मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान छोड़कर भाग गया है. उसका खास गुर्गे छोटा शकील और मुन्ना झिंगड़ा भी कहीं जाकर छिप गया है.
दरअसल, भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान इतना बौखला गया है कि वह आतंकी आकाओं को छिपाने लगा है. ऐसे में दाऊद इब्राहिम को भी लगा कि उसे भी छिप जाना चाहिए, वरना भारत उसको ढूंढकर कहां ठोक न डाले. अभी तक जो रिपोर्ट आती रही हैं कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची में छिपा हुआ था. हालांकि, इसको लेकर कोई आधाकिरक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि वह पाकिस्तान से निकल चुका है.
दाऊद इब्राहिम 1986 में भारत छोड़कर दुबई भाग गया था. वह 1993 में मुंबई में हुए बम ब्लास्ट में मुख्य आरोपी है. भारत की सुरक्षा एजेंसियां जब उसके पीछे पड़ी तो वह दुबई से पाकिस्तान भाग गया और पिछले 32 साल से कराची में बैठकर अपना रैकेट चला रहा है. अंडरवर्ल्ड को कई बार कराची में देखा गया था. मुंबई ब्लास्ट के बाद भी दाऊद कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है.
कहां छिपा हो सुकता है Dawood Ibrahim?
दाऊद इब्राहिम ने अगर पाकिस्तान से भाग चुका है तो वह दोबारा दुबई तो नहीं जाएगा. खुफिया सूत्रों की मानें तो वह लंदन, फिलीपींस, ब्राजील, हॉन्गकॉन्ग या जर्मनी भाग सकता है. अपराधियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह सबसे ज्यादा सुरक्षित जगह लंदन, हॉन्गकॉन्ग और कनाडा माना जाता है, जहां भारत से भागे ज्यादातर क्रिमिनल्स शरण लेते हैं. इन देशों में अपराधियों को गिरफ्तार करना बड़ा कठिन होता है. इन देशों में गिरफ्तार करने के लिए कई कानूनी जटिलताएं आती हैं. इसलिए अपराधी यहां खुद को सुरक्षित मानते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Dawood Ibrahim
Fact Check: दाऊद इब्राहिम कहां है, क्या पाकिस्तान छोड़कर भाग गया? जानिए पूरा सच