भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों स्पेन के दौरे पर हैं. उनका ये दौरा दो दिनों का है. वो सोमवार को वहां पर भारतीय समुदाय के साथ संवाद कर रहे थे. उन्होंने दुनियाभर में चल रहे लड़ाई को खत्म करने में भारत के अहम रोल पर बात करे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'भारत वो देश है जो रूस-यूक्रेन और इजरायल-ईरान दोनों के साथ संवाद स्थापित कर सकता है.' उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बढ़ती साख का भी जिक्र किया. 

'रूस और यूक्रेन दोनों से बात कर सकता है भारत'
विदेश मंत्री जयशंकर ने आगे बताया कि 'भारत को ग्लोबल बातचीत में सहयोग करने वाले देश के तौर पर पहचाना जाता है. आज की तारीख में ऐसे बेहद कम देश हैं जो रूस और यूक्रेन दोनों से संवाद करने वाले देश हैं.' साथ ही उन्होंने बताया कि 'पीएम मोदी की ओर से साल 2024 में दो दफे रूस की यात्रा की गई. साथ ही उन्होंने यूक्रेन की भी यात्रा की.' उनकी ओर से आगे कहा गया कि 'भारत चुनिंदे देशों में शुमार है जो इजरायल और ईरान दोनों के साथ भी संवाद करता है. पीएम मोदी क्वाड और ब्रिक्स दोनों ही समूहों का मेंबर है. ऐसे में वो दोनों ही पक्षों के साथ संवाद करने की स्थिति में है.. ये बेहद अद्भुत है. दुनिया आज के दौर में खेमों में बंटी हुई है. ऐसे में ऐसा होना बेहद खास है.'


ये भी पढ़ें: अब दुश्मनों की खैर नहीं! भारतीय नौसेना को PM Modi सौंपेंगे तीन नए योद्धा, मेक इन इंडिया की बड़ी कामयाबी, जानें इन युद्धपोतों की खासियत


भारत क्वाड और ब्रिक्स दोनों का मेंबर
क्वाड की बात करें तो भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका भी इसके मेंबर हैं. वहीं ब्रिक्स में भारत चीन, रूस, ईरान, ब्राजील जैसे देशों के साथ शामिल है. ब्रीक्स के सदस्य देशों की बात करें तो ब्राजील, रूस, भारत, चीन,  मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान, यूएई और दक्षिण अफ्रीका इसमें शामिल हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
External Affairs Minister s jaishankar in spain says india is the only country that can talk to russia ukraine israel and iran
Short Title
'भारत एकलौता देश जो रूस, यूक्रेन, इजरायल और ईरान.. सब से संवाद कर सकता है', बोले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
External Affairs Minister S Jaishankar
Caption

External Affairs Minister S Jaishankar 

Date updated
Date published
Home Title

'भारत एकलौता देश जो रूस, यूक्रेन, इजरायल और ईरान.. सब से संवाद कर सकता है', बोले विदेश मंत्री जयशंकर

Word Count
354
Author Type
Author