दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान जब एस जयशंकर (S Jaishankar) से पूछा गया कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत के दोस्त हैं या दुश्मन, तो उन्होंने कहा कि ट्रंप एक 'अमेरिकी राष्ट्रवादी' हैं. जयशंकर ने बताया कि हाल ही में उन्होंने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया और वहां भारत के प्रति अच्छा माहौल देखने को मिला. उन्होंने कहा कि ट्रंप की नीतियों में कई बदलाव होंगे, जिनमें कुछ भारत के पक्ष में होंगे और कुछ नहीं. लेकिन भारत को अपनी विदेश नीति में लचीलापन बनाए रखना होगा. 

मोदी-ट्रंप के रिश्तों पर क्या बोले जयशंकर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों पर जयशंकर ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच अच्छे संबंध हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ भारत का रिश्ता पहले भी मजबूत था और ट्रंप के आने के बाद भी ऐसा ही रहेगा. 

पीएम मोदी के कहने पर उन्होंने यह रास्ता चुना
एक सवाल का जवाब देते हुए जयशंकर ने खुद के राजनीति में आने को लेकर कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह राजनीति में आएंगे. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर उन्होंने यह रास्ता चुना. जयशंकर ने साफ किया कि भारत अपनी विदेश नीति को राष्ट्रीय हितों के अनुसार चलाएगा और ट्रंप सरकार के साथ संतुलन बनाए रखेगा. 


यह भी पढ़ें: Washington DC Plane Crash: वॉशिंगटन विमान हादसे के लिए ट्रंप ने ठहराया बाइडेन और ओबामा को जिम्मेदार


ट्रंप की नीतियों में बड़े बदलाव
डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इसके कुछ ही घंटों बाद उन्होंने कई बड़े फैसले ले लिए. उन्होंने जो बाइडेन के कई फैसले बदल दिए, जिनमें अवैध प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई, बच्चों की नागरिकता खत्म करना और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता देना शामिल है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
external affairs minister s jaishankar gives a clear answer to whether us president donald trump is a friend or enemy of india
Short Title
डोनाल्ड ट्रंप भारत के दोस्त या दुश्मन? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया स्पष्ट
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
S Jaishankar On Trump
Date updated
Date published
Home Title

डोनाल्ड ट्रंप भारत के दोस्त या दुश्मन? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया स्पष्ट जवाब
 

Word Count
324
Author Type
Author