Eid 2025: सऊदी अरब में ईद का चांद नजर आ गया है. शनिवार, 29 मार्च 2025 को ईद का चांद दिखाई देने की वजह से अब कल यानी 30 मार्च रविवार को सऊदी अरब समेत कई खाड़ी देशों में ईद का त्योहार मनाया जाएंगे. माहे रमजान समाप्त होने पर ईद का त्योहार दुनिया भर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. यह माना जाता है कि रमजान के दौरान उपवास रखने और इबादत में लीन रहने पर ईद अल्लाह की ओर से रोजेदारों के लिए एक उपहार होती है.
आसमान पर टिकी निगाहें
रमजान समाप्त होने पर दुनिया भर के मुसलमानों की निगाहें आसमान की ओर रहती है, वो केवल और केवल चांद के दीदार का इंतजार करती है. जैसे ही चांद नजर आता है लोग आपस में एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देना शुरू कर देते हैं. सऊदी अरब में तो ईद का चांद दिख गया है यहां पर 30 मार्च को ईद मनाई जाएगी. सऊदी अरब की मस्जिद अल हरम में ईद की नमाज 30 मार्च को सुबह 6:30 बजे अदा की जाएगी.
भारत में कब होगी ईद
वहीं क्या आप जातने है कि भारत में ईद कब मनाई जाएगी. भारत में 30 मार्च को चांद दिखने की संभावना है. और ईद-उल-फितर 31 मार्च 2025, सोमवार को मनाई जाएगी. आमतौर पर भारत में ईद एक दिन बाद मनाई जाती है, इसका एक कारण ये भी है कि सऊदी अरब में रमजान 1 मार्च से शुरू हुआ था, जबकि भारत में इसकी शुरुआत 2 मार्च से हुई थी. वहीं दुनिया में सबसे पहले ईद का चांद सऊदी अरब में ही नजर आता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Eid 2025
EID 2025: सऊदी अरब में चांद का हुआ दीदार, कल मनाई जाएगी ईद, जानें भारत में कब दिखेगा चांद