Myanmar Thailand earthquake: शुक्रवार को दुनिया के कई देश भूकंप से हिल गए. म्यांमार में शुक्रवार को एक के बाद एक 6 भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका सबसे ज्यादा असर थाईलैंड पर पड़ा. इस भूकंप का असर म्यांमार, थाईलैंड के अलावा बांग्लादेश और दक्षिण-पश्चिम समेत 5 देशों में देखने को मिला. 

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, भारत में कोलकाता, इंफाल, मेघालय और ईस्ट कार्गो हिल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी शुक्रवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र का कहना है कि भूकंप का केंद्र म्यांमार में था, जहां रिएक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में कोई जानमाल की नुकसान नहीं हुआ. 

म्यांमार में तबाही

म्यांमार में आए तीव्र भूकंप के कारण अब तक 144 लोगों की जान चुकी है. वहीं, 732 से लोग घायल बताए जा रहे हैं. भूकंप के कारण केवल जान ही नहीं बल्कि माल का भी बहुत नुकसान हुआ है. कई इमारतें, पुल, ऐतिहासिक इमारतें भी जमींदोज हो गईं. इस भूकंप का केंद्र अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार मांडले शहर से 17.2 किमी दूर था, जहां करीब 15 लाख लोग रहते हैं. 

आपातकाल की घोषणा

म्यांमार में भूकंप की तबाही को देखते हुए सैन्य सरकार जुंटा ने 6 राज्यों में इमरजेंसी लागू कर दी है. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सहायता की अपील की है. इस भूकंप का असर बैंकॉक पर भी पड़ा. जहां हालात ज्यादा खराब बताए जा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें - Myanmar earthquake: आखिर क्यों घातक भूकंपीय घटनाओं के तहत सेंसेटिव है ये हिस्सा?


 

भूकंप के दौरान क्या करें? 

  • भूकंप के दौरान जितना संभव हो उतना सुरक्षित रहें.
  • आप यदि घर के अंदर हों तो जमीन पर झुक जाए, किसी मजबूत मेज या फर्नीचर के किसी हिस्से के नीचे शरण लें. तब तक मजबूती से पकड़कर बैठे रहें जब तक कि भूकंप के झटके न रुक जाएं.
  • यदि आपके पास कोई मेज या डेस्क न हो तो अपने चेहरे और सिर को अपने बाजुओं से ढक लें और बिल्डिंग के किसी कोने में झुक कर बैठ जाएं.
  • यदि आप घर के बाहर हों तो जहां हों वहां से आप न हिलें. बिल्डिंग, पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों और बिजली/टेलीफोन आदि की तारों आदि से दूर रहें. 
  • यदि आप किसी वाहन में हों तो जितनी जल्दी संभव हो सुरक्षा के साथ गाड़ी रोकें और गाड़ी में रुके रहें. बिल्डिंग, पेड़ों, ओवरपास, बिजली/टेलीफोन आदि की तारों के पास अथवा नीचे रुकने से बचें.
  • सावधानी से भूकंप के रुकने के बाद आगे बढ़ें अथवा सड़कों, पुलों, रैम्प से बचें जो भूकंप द्वारा क्षतिग्रस्त हुए हो सकते हैं.
     

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.


 

Url Title
Earthquake wreaks havoc in these countries including Myanmar Thailand 144 dead more than 700 injured earth quakes in these areas of India
Short Title
म्यांमार, थाईलेंड समेत इन देशों में भी भूकंप का कहर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जालंधर
Date updated
Date published
Home Title

म्यांमार, थाईलेंड समेत इन देशों में भी भूकंप का कहर... 144 की मौत, 700 से ज्यादा घायल, भारत के इन इलाकों में हिली धरती

Word Count
449
Author Type
Author