डीएनए हिंदी: तुर्की में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. न्यूज एजेंसी ANI द्वारा नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 6.38 बजे तुर्की के अंकारा से 186 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. भूकंप से झटके तुर्की के दोनों बड़े शहरों इस्तानबुल और अंकारा में महसूस किए गए. ड्यूज के मेयर फारूक ओजलू ने एक न्यूज चैनल को बताया कि भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग इमारतों से बाहर निकल आए और इलाके की बिजली काट दी गई.
TRT वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, 10 दिन पहले ही तुर्की में भूकंप (Earthquake in Turkey) की स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रव्यापी ड्रिल का आयोजन किया गया था. यह ड्रिल 1999 में आए विनाशकारी भूकंप की 23वीं बरसी के मौके पर आयोजित की गई थी.
An earthquake of magnitude 6.0 occurred 186km West-North-West of Ankara, Turkey at around 06:38am today. The depth of the earthquake was 10 km below the ground: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) November 23, 2022
इंडोनेशिया में भूकंप से 268 की मौत, 151 लापता
इससे पहले सोमवार को इंडोनेशिया में विनाशकारी भूकंप आया था. इस भूकंप में अबतक 268 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है जबकि 151 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस भूकंप में एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए है. अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों के अलावा, 300 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और कम से कम 600 से अधिक लोगों को मामूली चोटें आईं हैं.
पढ़ें- सोलोमन द्वीप समूह में दो बार आए भूकंप के झटके, सुनामी का अलर्ट जारी
राष्ट्रीय तलाश एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख हेनरी अल्फिआंडी ने कहा कि सियांजुर के उत्तर-पश्चिम स्थित सिजेडिल गांव में भूकंप से भूस्खलन हुआ, जिससे सड़कें अवरुद्ध हो गईं और कई घर ढह गए. उन्होंने कहा, "हम ऐसे कई बिंदुओं पर अभियान आगे बढ़ा रहे हैं, जहां संदेह है कि अभी भी हताहत लोग हो सकते हैं. हमारी टीम दूर-दराज के इलाकों में भी पहुंचने की कोशिश कर रही है.
पढ़ें- Delhi NCR में हर दिन आ रहे भूकंप, डेंजर जोन में हैं कई इलाके, बड़े खतरे का है डर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Earthquake: भूकंप के झटकों से हिला तुर्की, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0