डीएनए हिंदी: फिलीपींस में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. विभिन्न न्यूज रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, फिलीपींस में आए भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई. USGS के अनुसार, इस शक्तिशाली भूकंप के झटके सबसे पहले लूजोन के मुख्य द्वीप पर अबरा के पहाड़ी और हल्की आबादी वाले सुबह 8:43 बजे महसूस किए गए. इन झटकों की शुरुआत में 6.8 तीव्रता पर मापी गई. फिलीपींस में आए भूंकप के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में एक टॉवर से मलबा गिरता देखा जा सकता है. कई वीडियो में लोग भागते नजर आ रहे हैं.
राजधानी मनीला में भूकंप के कारण इमारतों में दरारें आ गई और डर की वजह से हजारों लोग घरों से बाहर निकल आए. अधिकारियों ने बताया कि अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलीपींस के ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि भूकंप का केंद्र अब्रा प्रांत में किसी पर्वतीय इलाके में जमीन से 25 किलोमीटर की गहराई में स्थित था और भूकंप के बाद भी कई झटके महसूस किए गए.
पढ़ें- Earthquake in India: हर दिन आते हैं 4 भूकंप, दिल्ली और भुज हैं सबसे सुरक्षित, जानिए अपने शहर का हाल
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के तीव्र झटकों के कारण इमारतों और मकानों की दीवारों में दरारें आ गई हैं. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई है, जबकि इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे होने का दावा किया है. गौरतलब है कि फिलीपींस भूकंप के लिहाज से संवदेनशील क्षेत्र है. देश में 1990 में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में करीब 2,000 लोग मोर गए थे.
पढ़ें- Why Earthquake Occur: आखिर क्यों आते हैं भूकंप, क्या है इसके पीछे का कारण
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Earthquake: भूकंप से हिला फिलीपींस, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1