डीएनए हिंदी: सीरिया और तुर्की भूकंप से पूरी तरह उबरे भी नहीं हैं कि अब ताजिकिस्तान में जोरदार भूकंप आया है. इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई है. सीरिया-तुर्की में आए भूकंप की अधिकतम तीव्रता 7.8 थी लेकिन वह एक के बाद एक करके कई झटके आए थे. भूकंप का केंद्र मुर्गोब के पश्चिम में 67 किलोमीटर दूर था. भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा होने की वजह से ताजिकिस्तान से लगी अफगानिस्तान और चीन की सीमा वाले इलाकों में भी जोरदार झटके महसूस किए गए हैं.
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, ताजिकिस्तान में आए भूकंप का केंद्र मुर्गोब से 67 किलोमीटर दूर पश्चिम की ओर था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई है. फिलहाल, किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- तुर्की-सीरिया में फिर भूकंप, 6.3 और 5.8 तीव्रता के लगे दो बार झटके
An earthquake of magnitude 6.8 occurred 67 km west of Murghob in Tajikistan: USGS
— ANI (@ANI) February 23, 2023
क्यों आता है भूकंप?
धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है. इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है. पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो भूकंप महसूस होता है.
यह भी पढ़ें- विवेक रामास्वामी कौन हैं जिन्होंने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का किया ऐलान?
दिल्ली के आसपास आए हालिया भूकंप
- 24 जनवरी को नेपाल में 5.8 मैग्नीट्यूड का भूकंप
- 22 जनवरी को पिथौरागढ़ में 3.8 मैग्नीट्यूड का भूकंप
- 21 जनवरी को सहारनपुर में 2.9 मैग्नीट्यूड का भूकंप
- 21 जनवरी को चंबा में 2.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप
- 20 जनवरी को देहरादून में 2.8 मैग्नीट्यूड का भूकंप
- 19 जनवरी को डोडा में 3.8 मैग्नीट्यूड का भूकंप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ताजिकिस्तान में आया जोरदार भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.8 रही तीव्रता, अफगानिस्तान और चीन भी कांप गए