ताइवान के हुआलिएन शहर के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता का भूकंप मापी गई है. भूकंप का केंद्र शहर से दक्षिण की तरफ 18 किलोमीटर दूर और 34.8 किलोमीटर नीचली जगह पर स्थित था. इस जगह की पहचान हुआलिएन शहर के बाहरी इलाके के तौर पर होती है. ताइवान के पड़ोसी देश जापान के मौसम विभाग की तरफ से इस भूकंप को देखते हुए दक्षिणी द्वीपों पर सुनामी आने की चेतावनी दी गई है.
Magnitude 6.3 earthquake jolts Taiwan
— ANI Digital (@ani_digital) August 16, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/nSYP7JR9dT#earthquake #Taiwan pic.twitter.com/8hE0M94OaX
महसूस किए गए भूकंप के दो झटके
ताइवान के पूर्वी इलाकों में 24 घंटों के भीतर भूकंप का ये दूसरा झटका था. इस भूकंप की स्थिति को लेकर किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल सूचना नहीं है. इससे पहले गुरुवार यानी कल रात को ताइवान के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में 5.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
भूकंप की जद में आए ये शहर
ताइवान के हुआलिएन शहर इसकी जद में तो आया ही, साथ में ताइवान के कई दूसरे शहर में भी इसका बड़ा प्रभाव देखने को मिला. इन शहरों में सिंचू काउंटी, मियाओली काउंटी, ताओयुआन, न्यू ताइपे, चियाई, काऊशुंग, सिंचू और ताइनान शामिल हैं. इन जगहों में भूकंप का स्तर-3 देखा गया. वहीं, पेंगु, ताइपे, कीलुंग और पिंगटुंग काउंटी जैसे शहरों में भूकंप की तीव्रता का स्तर दो देखने को मिला.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Earthquake in Taiwan: ताइवान में भूकंप के दो जोरदार झटके, 6.3 मापी गई तीव्रता, इस शहर में केंद्र मौजूद