डीएनए हिंदी: Imran Khan Son Love Story- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Pakistan Prime Minister Imran Khan) को अपने क्रिकेटर करियर के दौरान 'प्ले बॉय ऑफ क्रिकेट (Playboy Of Cricket)' के तौर पर जाना जाता था. अब लगता है कि उनके बेटे सुलेमान (Imran Khan Son Sulaiman) भी इसी राह पर हैं. बताया जा रहा है कि अपनी मां के साथ ब्रिटेन में रहने वाले सुलेमान को दुबई की राजकुमारी शेख महरा उर्फ महरा अल मखतूम (Dubai's princess Sheikha Mahra aka Mahra Al Maktoum) ने शादी के लिए प्रपोज किया है. राजकुमारी शेख महरा के सुलेमान को प्रपोज करने की खबर सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर बेहद वायरल हो गई है. हालांकि अब तक दुबई सल्तनत या इमरान खान की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.

पढ़ें- Rishabh Pant accident: मर्सिडीज में दो बार ओवर स्पीड का चालान कटवा चुके हैं पंत, लेकिन फिर भी?

क्यों उड़ रही है इस तरह की अफवाह

दरअसल सोशल मीडिया पर दुबई की राजकुमारी और इमरान खान के बेटे के बीच लव अफेयर की अफवाह एक फोटो कोलाज को लेकर उड़नी शुरू हुई है. यह फोटो कोलाज इंटरनेट फारुक कलेरी नाम के एक अनवेरीफाइड अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस फोटो कोलाज में सुलेमान ईसा खान के साथ एक महिला है, जिनका लुक यूएई की राजकुमारी शेख महरा (UAE princess Sheikha Mahra) जैसा है. इस फोटो में कथित राजकुमारी सुलेमान के बाएं खड़ी हैं. यह फोटो पोस्ट होने के तत्काल बाद सोशल मीडिया हैंडल्स पर जमकर शेयर होने लगा है. इसके बाद मेनस्ट्रीम मीडिया ने भी इस फोटो को वेरीफाई किए बिना ही खबरें चलानी शुरू कर दीं.

पढ़ें- Rishabh Pant से Cyrus Mistry तक, साल 2022 के टॉप-4 हाईप्रोफाइल कार हादसे

इंटरनेट सेलिब्रेटी हैं राजकुमारी शेख महरा

राजकुमारी शेख महरा इंटरनेट की दुनिया में जानी-मानी सेलिब्रेटी हैं. सोशल प्लेटफॉर्म्स पर उनकी बहुत बड़ी फॉलोइंग है. यूएई की रॉयल फैमली (UAE Royal Family) की मेंबर राजकुमारी शेख महरा अमूमन अपने मानवता की सेवा से जुड़े कामों के लिए चर्चा में रहती हैं.

पढ़ें- अपने ही जाल में फंसा पाकिस्तान, जिन आतंकियों को दी पनाह वही मार रहे सैनिक, कितनी 'शरीफ' है सरकार?

अब तक अविवाहित है शेख महरा

शेख महरा यूनाइटेड अरब अमीरात (United Arab Emirates) के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम (UAE prime minister Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum) की बेटी हैं. वह अभी तक अविवाहित हैं. सोशल मीडिया पर पर दावा किया जा रहा है कि शेख महरा ने इमरान की पहली बेगम जेमिमा खान (Jemima Khan) से उनके बेटे सुलेमान से शादी करने की इच्छा जताई है. दावा करने वाले यह भी कह रहे हैं कि बदले में सुलेमान ने नकदी संकट से गुजर रहे पाकिस्तान को अगले 20 साल तक यूएई से मुफ्त क्रूड ऑयल दिए जाने की मांग की है. हालांकि इस दावे से ही शेख महरा और सुलेमान की आपसी लव स्टोरी पहली नजर में ही झूठी नजर आ रही है, लेकिन अब तक दोनों ही परिवारों ने इस दावे को झुठलाने वाला बयान जारी नहीं किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Dubai princess sheikha mahra proposed ex pakistan pm son sulaiman maktoum love relationship
Short Title
इमरान खान के बेटे सुलेमान पर मरती है दुबई की राजकुमारी, क्या वाकई किया प्रपोज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Imran Khan Son
Caption

Imran Khan के बेटे और दुबई प्रिंसेस की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल है.

Date updated
Date published
Home Title

इमरान खान के बेटे सुलेमान पर मरती है दुबई की राजकुमारी, क्या वाकई में कर दिया है शादी के लिए प्रपोज?