अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं, इसको लेकर वहां की सियासत अपने चरम पर है. इस बीच के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप की ओर दिवाली की शुभकामनाएं दी गई हैं. साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की नींदा की है.
उन्होंने बांग्लादेश के हिंदुओं, ईसाइयों और दूसरे अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर आलोचना की है. उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा कि "मैं बर्बरतापूर्ण हमलों की कड़ी आलोचना करता हूं, जो वहां के जो हिंदुओं, ईसाइयों और दूसरे अल्पसंख्यकों के साथ किया जा रहा है. बांग्लादेश की स्थिति बिल्कुल ही अराजक हो गई है.'
मौजूदा सरकार पर लगाया हिंदुओं को अपेक्षित रखने का आरोप
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे अपने बयान में बताया कि यदि अमेरिका में उनकी सरकार होती तो वो ऐसा नहीं होने देते. इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजें मेरे कार्यकाल में संभव नहीं थीं, कमला हैरिस और जो बाइडेन के द्वारा पूरे विश्व और यूएस के हिंदुओं की उपेक्षा की गई है.' उन्होंने दिवाली के मौके पर सभी शुभकामनाएं दीं. साथ ही आशा जताई कि ये रोशनी का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का सिंबल बनेगा.'
'हम शांति को फिर से स्थापित करेंगे'
डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से कहा गया कि 'इजरायल से शुरू होकर यूक्रेन तक, साथ ही हमारे दक्षिण में मौजूद सरहद तक इस प्रशासन की एक दुख भरी कहानी है. हम अमेरिका को एक बार फिर से ताकतवर बनाएंगे, और शांति को फिर से स्थापित करेंगे.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
US Elections 2024: राष्ट्रपति कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप ने दी दिवाली की बधाई, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर कही ये बड़ी बात