डोनाल्ड ट्रंप जब से यूएस के राष्ट्रपति बने हैं, वो लगातार रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम को लेकर कार्यरत हैं. यूएस राष्ट्रपित चुनाव के समय भी वो उन्होंने दावा किया था कि सत्ता में आते ही वो इस युद्ध को रुकवा देंगे. अव वो इसके लिए निरंतर काम कर रहे हैं. इसको लेकर उनकी एक बार यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ तीखी बहस भी हो चुकी है. उनकी रणनीति यूक्रेन के साथ ही रूस को भी विश्वास में लेकर युद्धविराम को अमल में लाने की है. इसी क्रम में राष्ट्रपति बनते ही उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की थी. अब वो एक बार फिर से इसको लेकर रूसी राष्ट्रपति से बात की है. 

ट्रंप को पुतिन से मिला संदेश
डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि रूसी राष्ट्रपति से युक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर उनकी पॉजिटिव बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद उम्मीद है कि ये युद्ध अब खत्म हो जाएगा. पुतिन की ओर से ट्रंप को एक संदेश भेजा गया. इस संदेश में ट्रंप के युद्धविराम प्रस्ताव पर सहयोग की करने की संभावनाओं को लेकर सहमति जताई गई है. क्रेमलिन की ओर से इशारा दिया गया है कि युद्ध विराम को लेकर एक डील हो सकती है. 

ट्रंप ने जारी किया युद्ध विराम प्रस्ताव
डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आगे बताया गया कि यूक्रेनी फौजियों के लिए ये समय बेहद संघर्षपूर्ण है. वो हजारों की संख्या में रूस फौज के कब्जे वाले क्षेत्र में फंसे हुए हैं. उनके हालात लचर होते जा रहे हैं. ट्रंप की ओर से पुतिन से गुजारिश की गई है कि वो इन यूक्रेनी फौजियोंकी जान बचा लें. रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत ऐसे दौर में हो रही है जब यूएस की ओर से रूस-यूक्रेन के दरम्यान 30-दिनों का शांति प्रस्ताव जारी किया गया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Donald trump Vladimir Putin phone call russia ukraine ceasefire talks russian us president
Short Title
शांति की राह पर रूस-यूक्रेन! पुतिन ने स्वीकारा US का प्रस्ताव, ट्रंप बोले- यूक्र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Donald Trump
Caption

Donald Trump

Date updated
Date published
Home Title

शांति की राह पर रूस-यूक्रेन! पुतिन ने स्वीकारा US का प्रस्ताव, ट्रंप बोले- यूक्रेनी फौज की जान बचा लीजिए

Word Count
315
Author Type
Author