कनाडा के कार्यवाहक पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) अपने कार्यकाल में आखिरी बार मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ फैसले का जिक्र करते हुए ट्रूडो की आंखें छलक गईं. उन्होंने कनाडा के लोगों के लिए काम करने का ऐलान करते हुए कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक देश के लिए काम करते रहेंगे. इस दौरान वह काफी भावुक नजर आ रहे थे और उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में 10 साल उन्होंने प्रेसिडेंट ट्रंप को देखा, कोरोना जैसी सदियों में एक बार आने वाली महामारी का सामना किया. ऐसे चुनौतीपूर्ण हालात में भी उन्होंने हमेशा कनाडा के हितों को प्राथमिकता दी है. सोशल मीडिया पर ट्रूडो का यह वीडियो वायरल हो रहा है. 

डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों ने तोड़ा ट्रूडो का दिल 

बतौर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का मीडिया से यह आखिरी संबोधन था. रविवार को पार्टी अपना नया नेता चुनेगी और वह कनाडा के प्रधानमंत्री के पद से हट जाएंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले पर उन्होंने कहा कि ट्रंप कनाडा की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देना चाहते हैं. वह कनाडा को अमेरिका में मिलाना चाहते हैं. यह बोलते हुए कनाडा के पीएम का गला भर आया और आंखें छलक गईं. उन्होंने कहा कि कनाडा अपने अस्तित्व और सम्मान के लिए खड़ा रहेगा. बता दें कि कनाडा और मेक्सिको पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के फैसले पर ट्रूडो ने पहले भी कहा कि वह नहीं चाहते ऐसा हो, लेकिन कनाडाई लोगों के हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे. 


यह भी पढ़ें: Video: एलन मस्क को झटका, लॉन्च के साथ ही फेल हुआ SpaceX Starship रॉकेट, आग के गोले में बदला


बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद कहा था कि वह कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के लिए तैयार हैं. हालांकि, कनाडा के राजनीतिक दलों और आम लोगों ने इसका कड़ा प्रतिरोध किया है. जस्टिन ट्रूडो ने अपने कार्यकाल के आखिरी समय में जोशीला भाषण दिया और कहा कि उन्होंने कनाडा के लोगों के लिए काम करने के पेपर पर हस्ताक्षर किए हैं. अपने देश और लोगों के लिए काम करना कभी नहीं छोड़ेंगे. 


यह भी पढ़ें: Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी अंतिम चेतावनी, बोले- 'बंधकों को रिहा करो, वरना भुगतना होगा अंजाम'


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें. अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Donald Trump tariff war Justin Trudeau got emotional on this in his last speech watch video us Canada tariff
Short Title
ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले ने तोड़ा जस्टिन ट्रूडो का दिल, आखिरी भाषण में कनाड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Justin Trudeau Emotional
Caption

आखिरी भाषण में भावुक हुए जस्टिन ट्रूडो

Date updated
Date published
Home Title

Video: ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले ने तोड़ा जस्टिन ट्रूडो का दिल, आखिरी भाषण में छलके आंसू 

Word Count
430
Author Type
Author