अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मेक्सिको पर लगाए गए टैरिफ को एक महीने के लिए रोक दिया है. मेक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया. व्हाइट हाउस ने भी इसकी पुष्टि की है. इतना ही नहीं ट्रंप ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से भी इस मुद्दे पर बात की है और फिर कल बातचीत करेंगे.

क्लाउडिया शीनबाम ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मेक्सिको तुरंत नेशनल गार्ड के 10,000 सदस्यों की तैनाती के साथ उत्तरी सीमा को मजबूत करेगा, ताकि मेक्सिको से अमेरिका में फेंटेनाइल सहित मादक पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके.' उन्होंने कहा कि अमेरिका भी मेक्सिको में शक्तिशाली हथियारों की तस्करी रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. 

मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देश सुरक्षा और व्यापार पर बातचीत जारी रखेंगे. कनाडा और चीन के खिलाफ ट्रंप द्वारा घोषित शुल्क मंगलवार से लागू होने वाले हैं. ऐसे में वैश्विक व्यापार को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है कि क्या शुल्क एक व्यापक व्यापार युद्ध में बदल सकता है. गौरतलब है कि ट्रंप ने आने वाले समय में और अधिक आयात कर लगाने का वादा किया है.

ट्रंप ने शुल्क लगाने वाले आदेश पर किए थे हस्ताक्षर
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया  ‘सोमवार सुबह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात की और वह दोपहर तीन बजे फिर उनसे बात करेंगे. कनाडा और मेक्सिको ने अमेरिकी कार्रवाइयों के जवाब में अमेरिका के खिलाफ शुल्क लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन मेक्सिको फिलहाल ऐसा नहीं कर रहा है. ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी एक आदेश पर शनिवार को हस्ताक्षर किए थे.

(With PTI inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Donald Trump Tariff halts import duty hike on Mexico for one month no relief for Canada and China
Short Title
'टैरिफ WAR' पर Trump के तेवर नर्म, मेक्सिको के खिलाफ एक महीने के लिए रोका
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Donald Trump Tariff
Caption

Donald Trump Tariff

Date updated
Date published
Home Title

'टैरिफ WAR' पर Trump के तेवर नर्म, मेक्सिको के खिलाफ एक महीने के लिए रोका, जस्टिन ट्रूडो से भी की बात

Word Count
317
Author Type
Author