राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पुन: गाजा खाली करने की बात कही गई है. ट्रंप ने ये बयान सोमवार को दिया है. उन्होंने गाजा को खाली करने को लेकर अपने इरादे को एक बार फिर से सबके सामने रखा है. उनकी ओर गाजा में रह रहे फिलिस्तीनियों को लेकर कहा गया कि 'मेरा मानना है कि वो लोग ऐसे इलाके में रहें जहां युद्ध, क्रांति और हिंसा की घटनाएं न हो रही हों. मीडिया की खबरों में मुताबिक ट्रंप की तरफ से कहा गया कि जब आप गाजा के इलाके को देखते हैं फिर आपको लगता है कि ये कई वर्षों से ये क्षेत्र एक नरक बन चुका है. इस इलाके में कई सभ्यताएं और संस्कृतियां बसती रही हैं. यहां की लड़ाई आज की नहीं है, बल्कि ये सदियों से निरंतर जारी है. आप लोग ऐसे क्षेत्र में रहिए जहां पर ज्यादा सुरक्षा हो. साथ ही जहां रहना ज्यादा सही और आसान हो.'

ट्रंप ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से की बात
UN के मुतबिक गाजा के करीब 90% लोग विस्थापन के शिकार हो चुके हैं. कई लोगों को अनेक बार विस्थापन के लिए विवश होना पड़ता है. आपको बताते चलें कि यूएस के राष्ट्रपति की ओर से कहा गया है कि उनका मानना है कि जॉर्डन और मिस्र वाले गाजा से फिलिस्तनियों को ले जाएं. उनकी ओर से या सारी बातें शनिवार को कही गई थी. उनका कहना था कि बस इस जगह को खाली कर दें. खबर के मुताबिक ट्रंप ने ये सारी बातें जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला के साथ बातचीत के दौरान कही फोन पर कही थी. उन्होंने कहा कि 'मैं आपको कहना चाहता हूं कि आप और ज्यादा काम करें क्योंकि मैं अभी पूरे गाजा पट्टी को देख रहा हूं और यह एक गड़बड़ है, एक वास्तविक गड़बड़ है. मैं चाहूंगा कि वह लोगों को ले जाए.'

मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी से करेंगे बात
उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में वो बाद में मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सीसी से बात करेंगे. ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से बात की है, लेकिन उन्होंने सीधे तौर पर यह कहने से इनकार कर दिया कि क्या राष्ट्रपति की अतिरिक्त फिलिस्तीनी शरणार्थियों को लेने के बारे में क्या राय है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि 'मैं ऐसा करना पसंद करूंगा. मैं चाहता हूं कि वह कुछ ले जाए, हम उनकी बहुत मदद करते हैं, और मुझे यकीन है कि वह हमारी मदद कर सकते हैं, वह मेरे दोस्त हैं.' उन्होंने कहा कि 'वो दुनिया के बहुत ही कठिन हिस्से में हैं, ईमानदारी से कहूं तो, लेकिन मुझे लगता है कि वह ऐसा कर सकते हैं.'

(With IANS Inputs)


ये भी पढ़ें: Hamas-Israel Ceasefire: पहले फेज की रिहाई से पहले मारे गए 8 इजरायली बंधक, नेतन्याहू सरकार का बड़ा दावा


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Donald Trump suggests his plan for Gaza Strip is to clean out the whole thing
Short Title
'ऐसे इलाके में मत रहिए, जहां हिंसा हो रही हो', डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को खाली करा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Date updated
Date published
Home Title

'ऐसे इलाके में मत रहिए, जहां हिंसा हो रही हो', डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को खाली कराने का किया समर्थन

Word Count
490
Author Type
Author