अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गाजा (Gaza) अमेरिका को सौंपने का सुझाव दिया है. उनका कहना है कि यह युद्ध प्रभावित क्षेत्र अभी रहने लायक नहीं है और इसे अमेरिका को सौंप दिया जाना चाहिए. कुछ दिन पहले उन्होंने गाजा को एक आलीशान होटल और छुट्टी बिताने वाली जगह के तौर पर विकसित करने वाला एक एआई वीडियो भी शेयर किया था. हालांकि, ट्रंप की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. अरब देशों ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया है और गाजा के पुनर्विकास के लिए एक नया प्रस्ताव दिया था. अरब देशों के इस प्रस्ताव को अब कई यूरोपीय देशों ने भी समर्थन दिया है. इसमें फ्रांस, जर्मनी, इटली के साथ ब्रिटेन भी शामिल है.
अरब प्लान को मिला फ्रांस-जर्मनी का साथ
डोनाल्ड ट्रंप के गाजा को अमेरिका सौंपने के प्लान का अरब देशों ने तगड़ा विरोध किया था. मंगलवार को मिस्र ने गाजा के पुनर्वास के लिए एक प्लान प्रस्तावित किया, जिस पर अरब लीग के देशों ने सहमति जताई है. अरब लीग ने इस प्लान के समर्थन में दुनिया के बाकी देशों से भी सामने आने का आह्वान किया था. अब यूरोपीय देशों ने भी इससे सहमति जताई है. फ्रांस, जर्मनी, इटली जैसे देशों ने गाजा के पुनर्निर्माण के लिए अरब समर्थित योजना का समर्थन करते हुए कहा कि फिलिस्तीनियों को विस्थापन से बचाने के लिए यह सही विचार है. इसके लिए 53 अरब डॉलर की लागत का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानियों के लिए अमेरिका में होगी नो एंट्री, उसके पहले ये बड़ा फैसला लेने की तैयारी में ट्रंप प्रशासन
क्या है मिस्र का गाजा प्लान
मिस्र ने गाजा के पुनर्वास के लिए जो प्रस्ताव बनाया है, उसके तहत स्वतंत्र, पेशेवर फिलिस्तीनी टेक्नोक्रेट्स की एक प्रशासनिक यूनिट बनाई जाएगी. इजरायल और हमास के बीच गाजा में युद्ध खत्म होने के बाद यह समिति पुनर्वास और प्रशासन का काम देखेगी. इस समिति को आर्थिक और दूसरी मदद बाकी दुनिया के देशों से दिए जाने का भी सुझाव दिया गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि गाजा में विभीषिका का दौर है और वहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. ऐसे में फिलिस्तीन के लोग गाजा नहीं लौटें और यह जगह अमेरिका को सौंप दी जाए, ताकि इसका सही तरीके से विकास हो सके.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें. अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

काम नहीं आया डोनाल्ड ट्रंप का गाजा प्लान
Donald Trump के गाजा प्लान को लगा झटका, अरब देशों के साथ इटली-फ्रांस और जर्मनी भी आए साथ