अमेरिका और चीन के बीच व्यापार ट्रेड वॉर थम नहीं रहा है. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर चीन के ऊपर टैरिफ बम फोड़ा है. ट्रंप ने डैगन को करारा जवाब देते हुए 125% का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. चीन ने आज ही अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 84 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही थी. ट्रंप ने चीन से आयातित वस्तुओं पर तत्काल प्रभाव से टैरिफ लगाने की घोषणा की है.
इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत समेत 75 देशों को Tariff से बड़ी राहत दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने इन देशों पर टैरिफ को 90 दिनों के लिए होल्ड कर दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी वाणिज्य विभाग, ट्रेजरी और यूएसटीआर ने इन देशों से व्यापार और मुद्रा हेरफेर (Currency Manipulation) के मुद्दे पर बातचीत शुरू की है. इस कारण इन देशों पर अगले 90 दिनों तक सिर्फ 10% का रेसिप्रोकल टैरिफ ही लगाया जाएगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि चीन दुनिया के बाजारों को लूट रहा है. उसने वैश्विक बाजारों का सम्मान नहीं किया है. तमाम चेतावनियों के बावजूद चीन समझने को तैयार नहीं है. ऐसे में चीन पर लगाए गए टैरिफ को तत्काल प्रभाव से बढ़ाते हुए 125% किया जा रहा है. उम्मीद है इससे चीन जल्द समझेगा और दुनिया के बाजारों का शोषण नहीं करेगा.
इससे पहले बुधवार को चीन ने अमेरिका को झटका देते हुए उसके प्रोडक्ट्स पर टैरिफ को 84 फीसदी कर दिया था. डैग्रन ने पहले 34% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, लेकिन जब डोनाल्ड ट्रंप ने इसे कम करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया था. इसके बाद ट्रंप ने चीन पर 104 फीसदी टैक्स लगाने का ऐलान किया था.
चीन और अमेरिका के बीच यह व्यापार ट्रेड वॉर बढ़ता ही जा रहा है. फिलहाल इस पर चीन की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. गुरुवार को हो सकता है चीन फिर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर सकता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Tariff पर Donald Trump का यूटर्न, भारत समेत 75 देशों की दी बड़ी राहत, चीन पर लगाया 125% टैक्स