अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) स्पष्ट कर चुके हैं कि टैरिफ लगाने के मामले में वह किसी की नहीं सुनने वाले हैं. मेक्सिको, कनाडा, भारत के साथ ही उन्होंने चीन पर भी तगड़ा टैरिफ लगाने की बात कही थी. अमेरिकी राष्ट्रपति के ऑफिस की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सामान पर 4 मार्च से प्रस्तावित टैरिफ दर 25% लागू होगी. इसके अलावा, चीन से आयात होने वाले सामान पर भी 10% शुल्क लगाया जाएगा.
चीन पर लगाया जाएगा अतिरिक्त टैरिफ
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में बताया कि चीनी आयात पर ताजा टैरिफ 10% टैरिफ के अतिरिक्त होगा. उन्होंने कहा कि 4 फरवरी को फेंटेनाइल ओपिओइड संकट की वजह से यह अतिरिक्त टैरिफ लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चीन से अभी भी खतरनाक नशीली दवाएं फेंटेनाइल आयात हो रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि तीनो देशों से अवैध प्रवासी और दूसरे अहम मुद्दों पर अच्छी बातचीत चल रही है, लेकिन नशीली दवाओं की वजह से होने वाली मौतें चिंता का विषय हैं.
यह भी पढ़ें: सड़क चलते लोगों को कार से कुचला, दो पुलिस अफसरों को चाकू मारे, Israel में फिर टैरर अटैक
नशीली दवाओं की आपूर्ति के लिए पड़ोसियों पर बरसे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अमेरिका में फेंटेनाइल की आपूर्ति रोकने के लिए मेक्सिको और कनाडा जैसे देशों ने गंभीर प्रयास नहीं किया है. उनसे पूछा गया कि क्या इन दोनों देशों ने नशीली दवाओं की आपूर्ति रोकने की कोशिश की है, तो ट्रंप ने जवाब देते हुए कहा, 'मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है.' बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने चुनाव प्रचार में भी ड्रग्स से होने वाली मौतों को बड़ा मुद्दा बताया था. उन्होंने कहा था कि युवा अमेरिकियों की जान इन नशीली दवाओं से जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चीनी उत्पाद पर ट्रंप लगाएंगे तगड़ा टैरिफ
Donald Trump अब चीन समेत इन देशों पर बरपाएंगे कहर, शुरू होगा टैरिफ लगाने का एक और दौर