अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) बुधवार को व्हाइट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने जो बाइडेन (Joe Biden) से मुलाकात की. 2020 में राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद ट्रंप की बाइडेन के साथ ओवल के व्हाइट हाउस में यह पहली भेंट थी. बाइडेन ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और चुनाव जीतने के लिए बधाई दी. उन्होंने वेलकम बैक कहकर उनका स्वागत किया. दोनों शीर्ष नेताओं के बीच यह शिष्टाचार भेंट थी. बताया जा रहा है कि सत्ता हस्तांतरण प्रक्रिया को सुचारू तरीके से पूरा करने को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई.

नहीं दोहराया जाएगा 2020 का इतिहास? 
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जब 2020 का चुनाव हारे थे, तो उन्होंने कई लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का निर्वाह नहीं किया था. उन्होंने नए चुने गए राष्ट्रपति जो बाइडेन को न तो व्हाइट हाउस में मुलाकात के लिए निमंत्रण दिया और न ही वह उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. ट्रंप ने बाइडेन पर धोखाधड़ी से चुनाव जीतने का भी आरोप लगाया था. हालांकि, इस बार उन्होंने पहल की है और व्हाइट हाउस जाकर जो बाइडेन से भेंट की. इतना ही नहीं दोनों शीर्ष नेताओं ने सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने का भी भरोसा जताया. 


यह भी पढ़ें: Donald Trump के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करेगा ये भारतीय, एलन मस्क भी निभाएंगे बड़ी भूमिका


स्विंग स्टेट के वोटर्स को ट्रंप ने दिया धन्यवाद 
डोनाल्ड ट्रंप की जीत में सबसे बड़ा कारण अमेरिका के स्विंग स्टेट रहे हैं. इसके मतदाताओं ने कमला हैरिस के बजाय ट्रंप पर भरोसा जताया है. उन्होंने स्विंग स्टेट के वोटर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने मुझ पर भरोसा जताया है, मैं उसके लिए आभारी हूं. मैं आपके परिवार के हितों के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा. अमेरिका के चुनाव में ट्रंप ने बड़ी जीत दर्ज की है. डोनाल्ड ट्रंप को 267 जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले थे.


यह भी पढ़ें: Donald Trump ने तैयार किया शांति बहाली का प्रस्ताव, खत्म होगा Israel-Hamas संघर्ष?


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
donald trump meets president joe biden first time after us election 2024 results kamala harris
Short Title
व्हाइट हाउस में Donald Trump और बाइडेन की भेंट, जानें क्या हुई दोनों में बात? 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Trump Meets Biden
Caption

व्हाइट हाउस में हुई ट्रंप और बाइडेन की मुलाकात

Date updated
Date published
Home Title

व्हाइट हाउस में Donald Trump और बाइडेन की भेंट, जानें क्या हुई दोनों में बात? 
 

Word Count
360
Author Type
Author