अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड टैरिफ मामले में फैसले लेने के बाद इजरायली मुद्दे पर लौट आए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को आखिरी चेतावनी दे दी है. ट्रंप ने साफ कह दिया है कि अगर हमास ने इजरायल के सभी बंधकों को रिहा नहीं किया तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. ट्रंप ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मैसिज शेयर किया है. इस पोस्ट में ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है कि वो स्मार्ट फैसला लें वरना उनके लिए अंजाम अच्छा नहीं होगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बात
'शालोम हमास' का अर्थ है नमस्ते और अलविदा - आप चुन सकते हैं. सभी बंधकों को अभी रिहा करें, बाद में नहीं, और जिन लोगों की आपने हत्या की है उनके सभी शव तुरंत लौटा दें, अन्यथा आपके लिए सब कुछ खत्म हो जाएगा. केवल बीमार और विकृत लोग ही शरीर रखते हैं, और तुम रोगी और विकृत हो! मैं इसराइल को वह सब कुछ भेज रहा हूं जो उसे काम पूरा करने के लिए चाहिए, अगर आप मेरे कहे अनुसार नहीं करेंगे तो हमास का एक भी सदस्य सुरक्षित नहीं रहेगा. मैं अभी आपके पूर्व बंधकों से मिला हूं जिनका जीवन आपने नष्ट कर दिया है. यह आपकी आखिरी चेतावनी है! नेतृत्व के लिए, अब गाजा छोड़ने का समय आ गया है, जबकि आपके पास अभी भी मौका है. इसके अलावा, गाजा के लोगों के लिए एक सुंदर भविष्य इंतजार कर रहा है, लेकिन तब नहीं जब आपने बंधक बना लिया हो. यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप मर चुके हैं! एक स्मार्ट निर्णय लें. बंधकों को अभी रिहा करो, नहीं तो बाद में भुगतान करना पड़ेगा!'
ये भी पढ़ें-Trump Tariff War: डोनाल्ड ट्रंप का भारत 100 फीसदी टैरिफ लगाने के दावे में कितनी सच्चाई? जानें यहां
डोनाल्ड ट्रंप ने ये कड़ी टिप्पणी ऐसे समय पर की है जब अमेरिकी अधिकारी हमास के साथ बातचीत और विचार-विमर्श में लगे हुए हैं. ये बातचीत कतर की राजधानी दोहा में हो रही है. इजरायल के अधिकारियों का कहना है कि गाजा में करीब 24 जीवित बंधक मौजूद हैं. इसके साथ ही कम से कम 35 अन्य बंधकों के शव अभी भी गाजा में मौजूद हैं. अब देखना ये होगा की ट्रंप की चेतावनी पर हमास क्या फैसला लेता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी अंतिम चेतावनी, बोले- 'बंधकों को रिहा करो, वरना भुगतना होगा अंजाम'