अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अवैध प्रवासियों पर सख्त एक्शन शुरू कर दिया है. अवैध प्रवासियों को अमेरिका की सीमा से निकालने का ऐलान राष्ट्रपति ने अपने चुनावी प्रचार में भी किया था. कुछ दिन पहले ही अवैध भारतीयों को पकड़ने के लिए कई गुरुद्वारे में रेड डाली गई थी. अब अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे 205 भारतीयों पर एक्शन लिया गया है और उन्हें वापस भेजा जा रहा है. खबर है कि अवैध प्रवासियों को लेकर आ रही यह फ्लाइट अमृतसर में लैंड करेगी. अमेरिका के सैन एंटोनियो से विमान ने उड़ान भर ली है.
अमृतसर में लैंड कर सकता है यह विमान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बीच हुई मुलाकात में भी अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाया गया था. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, अवैध ढंग से अमेरिका में रह रहे 250 प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था अमेरिकी सेना के C-147 प्लेन से भारत आ रहा है. इस विमान ने सैन एंटोनियो से उड़ान भरी है और इसकी लैंडिंग पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर हो सकती है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, 13 फरवरी को ट्रंप से मुलाकात संभव, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होने वाली है. ट्रंप के पहले कार्यकाल में भारत और अमेरिका के बीच संबंध काफी मजबूत हुए थे. उम्मीद की जा रही है कि इस मुलाकात में भी दोनों शीर्ष नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर सहमति बन सकती है. दोनों नेताओं के बीच अवैध प्रवासियों के मुद्दे और उन्हें अमेरिका से लौटाने के मामले पर भी चर्चा की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: US: एलन मस्क को मिली सरकारी नौकरी, डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के मालिक को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
Donald Trump का अवैध प्रवासियों पर कहर शुरू, अमेरिका में रह रहे 205 भारतीयों को सेना के विमान से भेजा जा रहा वापस