डीएनए हिंदी: अमेरिका में साल 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव (Presidential Election) होने हैं. दो साल पहले से भी सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump). हर तरफ कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिस से चुनाव में उतरेंगे? इस बीच डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी और लंबे समय से उनके सलाहकार जेसन मिलर ने संकेत दिए हैं कि डोनाल्ड ट्रंप 2024 में राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल होने वाले हैं. इस बारे में अगले हफ्ते ही डोनाल्ड ट्रंप ऐलान कर सकते हैं.

जेसन मिलर ने वाइट हाउस के पूर्व अधिकारी स्टीफन बैनन के रेडियो शो 'वॉर रूम' में चर्चा के दौरान कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को ऐलान करने जा रहे हैं कि वह राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे. यह एक बेहद प्रोफेशनल घोषणा होगी.' जेसन ने यह भी बताया कि उसी दिन डोनाल्ड ट्रंप से उनकी बात हुई. जेसन के मुताबिक, ट्रंप ने उनको बताया कि इसमें कोई शक नहीं है कि वह राष्ट्रपति पद के लिए एक बार फिर से कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें- खेरसॉन पर यूक्रेन ने जमाया कब्जा, हार रहा रूस, क्या टूट गया पुतिन के सैनिकों का हौसला?

अगले हफ्ते होने वाला है ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप के शब्दों को दोहराते हुए जेसन मिलर ने कहा, 'बिल्कुल मैं चुनाव लड़ूंगा. मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं तैयार हूं और हमें अपने देश को फिर से ट्रैक पर लाना है.' कहा जा रहा है कि मंगलवार को फ्लोरिडा के मारा-ए-लागो एस्टेट में ट्रंप यह ऐलान करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप को उम्मीद है कि इस दौरान वहां लोगों की अच्छी-खासी भीड़ होगी और मीडियाकर्मी भी वहां मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें- 'हफ्ते में 80 घंटे काम, NO वर्क फ्रॉम होम, No फूड', कर्मचारियों के लिए Elon Musk का फरमान

आपको बता दें कि जेसन मिलर ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ 2016 और 2022 के चुनावों में काम भी किया है और उनके प्रचार में शामिल रहे हैं. राष्ट्रपति पद जाने के बाद भी वह डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार बने हुए हैं. मध्यावधि चुनाव में कुछ खास सफलता न मिल पाने के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में उतरने को तैयार हैं. बता दें कि 2022 के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडन से चुनाव हार गए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
donald trump to congress us presidential elections in 2024 announcement soon
Short Title
2024 में फिर राष्ट्रपति का चुनाव लडे़ंगे डोनाल्ड ट्रंप! जल्द होगा ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
Caption

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

2024 में फिर राष्ट्रपति का चुनाव लडे़ंगे डोनाल्ड ट्रंप! मन बना लिया है, बस ऐलान बाकी