BRICS: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  ने दावा किया है कि उनकी टैरिफ नीति के चलते BRICS समूह टूटने की कगार पर है. ट्रंप का कहना है कि जब उन्होंने 100 से 150 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की धमकी दी, तो BRICS देशों ने अलग होने का फैसला कर लिया. हालांकि, BRICS के किसी भी सदस्य देश ने इस दावे की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

BRICS पर अमेरिका की सख्त नीति
डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से BRICS देशों पर व्यापारिक दबाव बना रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि अगर BRICS एक साझा मुद्रा लाने की योजना बनाता है, तो अमेरिका की ओर से इन देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. इस बयान के बाद वैश्विक व्यापारिक जगत में हलचल मच गई है.

ब्राजील में होगी अगली BRICS बैठक
ब्राजील सरकार ने घोषणा की है कि 6 और 7 जुलाई को रियो डी जेनेरियो में अगला BRICS शिखर सम्मेलन होगा. इसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष नेता शामिल होंगे. इस बैठक में वैश्विक शासन सुधार और ग्लोबल साउथ के सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा होगी.

BRICS का विस्तार और नई सदस्यता
BRICS की स्थापना 2009 में हुई थी, जिसमें शुरुआत में ब्राजील, रूस, भारत और चीन शामिल थे. 2010 में दक्षिण अफ्रीका जुड़ा और पिछले साल ईरान, मिस्र, इथियोपिया और यूएई को भी शामिल किया गया. सऊदी अरब को सदस्यता का निमंत्रण दिया गया है, जबकि तुर्की, अजरबैजान और मलेशिया ने औपचारिक रूप से सदस्यता के लिए आवेदन किया है.


यह भी पढ़ें: Donald Trump: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ट्रंप की जेलेंस्की को दो टूक, 'तानाशाह' कहकर दे डाली कड़ी चेतावनी


ट्रंप के दावे से हकीकत कितनी दूर?
BRICS देशों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे ट्रंप के दावे की सत्यता पर सवाल उठ रहे हैं. क्या BRICS सच में टूट की ओर बढ़ रहा है, या यह सिर्फ अमेरिका की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है? इसका जवाब आगामी BRICS शिखर सम्मेलन में मिल सकता है.

 ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
donald trump claims brics nation is falling apart amid us tariff plan dollar currency trade war geopolitics news
Short Title
क्या सच में टूट गया है BRICS समूह? ट्रंप के बयान से मची हलचल, जानें पूरा मामला
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Donald Trump On BRICS
Caption

Donald Trump-BRICS. Image-X

Date updated
Date published
Home Title

क्या सच में टूट गया है BRICS समूह? ट्रंप के बयान से मची हलचल, जानें पूरा मामला

Word Count
366
Author Type
Author