अमेरिका ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रूथ पर नए एफबीआई (FBI) डायरेक्टर के नाम का ऐलान किया है. इस महत्वपूर्ण पद के लिए उन्होंने भारतीय मूल के काश पटेल (Kash Patel) को चुना है. काश इससे पहले ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. उन्हें ट्रंप के करीबी और कोर ग्रुप के लोगों में शुमार किया जाता है.

कौन हैं काश पटेल? 
काश पटेल पेशे से वकील हैं और मूल रूप से गुजरात के वडोदरा के रहने वाले हैं. अमेरिका की खुफिया एजेंसी के काम करने के तरीके को लेकर उनका रुख कंजर्वेटिव रहता है. ट्रंप के पिछले कार्यकाल में उन्होंने आईएस (ISIS) और बगदादी जैसे संगठनों के खिलाफ कहर बरपाया था. उनका पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है. इससे पहले वह राष्ट्रपति के उप सहायक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में आतंकवाद निरोध के वरिष्ठ निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में चिन्मय दास के बाद एक और पुजारी गिरफ्तार, कल जुटेंगे 150 से ज्यादा देशों के लाखों ISKCON भक्त


काश पटेल की नियुक्ति की क्यों हो रही इतनी चर्चा? 
अपने आधिकारिक ट्रूथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि कश्यप 'काश' पटेल एफबीआई के अगले डायरेक्टर होंगे. काश एक बेहतरीन वकील और जांचकर्ता हैं. अमेरिका फर्स्ट को मानने वाले योद्धा हैं.'

काश पटेल की नियुक्ति काफी अहम मानी जा रही है. ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी एजेंसियों और ब्यूरोक्रेसी में आमूलचूल बदलाव की बात कही थी. पटेल की नियुक्ति बताती है कि उन्हें पूर्ववर्ती डेमोक्रेट्स सरकार के तौर-तरीकों पर यकीन नहीं है. उन्होंने अपने खास और भरोसेमंद को अहम जिम्मेदारी सौंपी है.


यह भी पढ़ें: Israel: इजरायल पर सीजफायर को तोड़ने का आरोप, हिज्बुल्लाह के हथियार डिपो को IDF ने बनाया निशाना


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Donald trump appointed indian origan kash patel as fbi director know all about him who is kash patel
Short Title
Donald Trump ने एक और भारतवंशी को दिया बड़ा पद, काश पटेल बने FBI के नए डायरेक्टर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kash Patel FBI Director
Caption

भारतवंशी काश पटेल को मिला बड़ा पद

Date updated
Date published
Home Title

Donald Trump ने एक और भारतवंशी को दिया बड़ा पद, काश पटेल बने FBI के नए डायरेक्टर
 

Word Count
337
Author Type
Author
SNIPS Summary
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक और भारतीय मूल के शख्स को बड़ा पद दिया है. उन्होंने काश पटेल को फेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (FBI) का डायरेक्टर नियुक्त किया है.