डीएनए हिंदी: पिछले साल अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के हारने के बाद कैपिटल हिल्स पर जमकर हंगामा (Capitol Hill Violence) हुआ था. डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगे कि उन्होंने ही अपने समर्थकों को भड़काया और हिंसा करने का बढ़ावा दिया. इस मामले में अमेरिकी सीनेट (संसद) ने डोनाल्ड ट्रंप को बरी कर दिया है. आरोपों से बरी होने के बाद खुशी जताते हुए ट्रंप ने अपने समर्थकों के नाम संदेश में कहा कि अभी बहुत काम करना है. उन्होंने कहा है कि आने वाले कुछ महीनों में वह कोई बड़ा ऐलान करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से राष्ट्रपति पद की रेस में उतरने का मन बना रहे हैं.

बरी होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि एक राजनीतिक पार्टी ने उनके खिलाफ विच हंट का काम किया. आपको बता दें कि अमेरिकी सीनेट में 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल्स विद्रोह मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने के लिए वोटिंह हुई. इस वोटिंग में 57/43 वोट दिए के हिसाब से वोटिंग हुई यानी प्रस्ताव के पक्ष में 57 और विरोध में 42 वोट पड़े. इस प्रकार डोनाल्ड ट्रंप को दोषी ठहराने के लिए ज़रूरी दो तिहाई बहुमत बहुमत हासिल नहीं हो सका क्योंकि इस प्रक्रिया में 17 और रिपब्लिकन वोट की आवश्यकता थी लेकिन केवल सात सदस्यों ने मतदान किया.

यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम Imran Khan को सुप्रीम कोर्ट से झटका, सरकार भी कराएगी देशद्रोह की जांच

डेमोक्रैटिक पार्टी पर जमकर बरसे ट्रंप
वोटिंग के तुरंत बाद जारी एक बयान में, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने इस कार्यवाही को एक राजनीतिक दल की ओर से उनके खिलाफ किए गए विच हंट (दोषी साबित करने की साजिश) बताया है. हालांकि, उनके बयान ने इस तथ्य को नजरअंदाज कर दिया कि उनके खिलाफ वोट बंटा हुआ था, जिसमें 10 रिपब्लिकन सदस्यों ने डेमोक्रेट के पक्ष में और सात रिपब्लिकन ने डेमोक्रेट के पक्ष में वोट किया.

यह भी पढ़ें- भारत में कड़ी ट्रेनिंग, लिट्टे को किया तबाह, अब क्यों श्रीलंका की जनता को खटकने लगे गोटाबाया राजपक्षे?

इस मौके पर डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कानूनी टीम के साथ-साथ प्रतिनिधियों और सीनेटरों (सांसदों) को धन्यवाद दिया, जिन्होंने कहा कि संविधान के लिए हम सभी सम्मान करते हैं और हमारे देश के पवित्र कानूनी सिद्धांतों के लिए गर्व से खड़े हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा, 'हमारे सामने बहुत काम है और जल्द ही हम एक उज्‍ज्वल और असीम अमेरिकी भविष्य के लिए एक नई सोच के साथ उभरेंगे.'

यह भी पढ़ें- भारत में है दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी, 56% के पास रोजगार पाने लायक स्किल नहीं
 
आगे की रणनीति का संकेत देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए हमारा ऐतिहासिक, देशभक्ति और सुंदर आंदोलन अभी शुरू हुआ है. आने वाले महीनों में, मेरे पास आपके साथ साझा करने के लिए बहुत कुछ है और मैं अपने सभी लोगों के लिए अमेरिकी महानता हासिल करने के लिए एक साथ अपनी अविश्वसनीय यात्रा जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
donald trump acquitted by senate says will announce big in few months
Short Title
Capitol Hill दंगों के मामले में बरी हुए डोनाल्ड ट्रंप, कहा- जल्द होगा बड़ा ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
डोनाल्ड ट्रंप
Caption

डोनाल्ड ट्रंप 

Date updated
Date published
Home Title

Capitol Hill दंगों के मामले में बरी हुए डोनाल्ड ट्रंप, कहा- जल्द करूंगा बड़ा ऐलान