अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जनवरी 2025 में शपथ लेंगे. भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन (Sriram Krishnan) को उनकी टीम में शामिल करने का ऐलान किया गया है. ट्रंप ने श्रीराम कृष्णन को व्हाइट हाउस का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पॉलिसी एडवाइजर नियुक्त किया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘श्रीराम कृष्णन AI पर व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी में वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में काम करेंगे.  ट्रंप ने एआई से जुड़ी कई नियुक्तियों की घोषणा की है.

भारतीय मूल के श्रीराम कृष्णन इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, याहू, फेसबुक और स्नैप में बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वह डेविड ओ. साक्स के साथ काम करेंगे. ट्रंप ने डेविड को व्हाइट हाउस AI एंड क्रिप्टो जार नामित किया है. 

क्या होगी जिम्मेदारी?
डेविड के साथ श्रीराम एआई के क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. साथ ही वह साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद के साथ करते हुए AI नीति को आकार देने पर काम करेंगे.

श्रीराम कृष्णन ने ट्रंप की टीम में शामिल होने पर कहा, ‘मुझे अपने देश की सेवा करने और डेविड के साथ मिलकर AI क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व कायम रखने का जो मौका मिला है, उसके लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’ 

Who is Sriram Krishnan?
श्रीराम कृष्णन का जन्म 1984 में चेन्नई के मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. उन्होंने कांचीपुरम के SRM Engineering College से इन्फॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी में B.Tech की. इसके बाद अमेरिका चले गए और वहां माइक्रोसॉफ्ट से अपने करियर की शुरुआत की. कृष्णन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में माइक्रोसॉफ्ट में विजुअल स्टूडियो के प्रोग्राम मैनेजर के रूप में की थी. 2016 में वह फेसबुक से जुड़ गए. फिर स्नैपचैट में कुछ समय काम किया. ऐसे ही उनका करियर आगे बढ़ता गया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
donal trump appoints indian american sriram krishnan as senior ai policy advisor white house
Short Title
कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्हें Donald Trump ने AI पॉलिसी एडवाइजर किया नियुक्त
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sriram Krishnan
Caption

Sriram Krishnan

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्हें Donald Trump ने AI पॉलिसी एडवाइजर किया नियुक्त

Word Count
326
Author Type
Author