डीएनए हिंदी: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को व्हाइट हाउस में दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में उनकी पत्नी जिल बाइडेन भी शामिल हुईं. व्हाइट हाउस द्वारा शेयर की गई तस्वीर में बाइडेन दंपति दिवाली पर दीप प्रज्वलित करता नजर आ रहा है. व्हाइट हाउस द्वारा रिट्वीट की गई एक वीडियो में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस आतिशबाजी करती नजर आ रही है.
उन्होंने कहा कि जॉर्ज बुश प्रशासन ने जब से व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने का सिलसिला शुरू किया है, तब से यह अब तक का सबसे बड़ा समारोह है. ईस्ट रूम में आयोजित समारोह में 200 से अधिक प्रख्यात भारतीय-अमेरिकियों ने शिरकत की. ईस्ट रूम भारत-अमेरिका रिश्तों से संबंधित विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है, जिनमें 2008 में परमाणु करार पर हस्ताक्षर किया जाना और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व उस समय भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का संवाददाता सम्मेलन होना शामिल है.
पढ़ें- Joe Biden ने लड़कियों को दी डेटिंग टिप्स, दी ऐसी सलाह कि सुनकर हैरान हैं लोग
दिवाली समारोह के दौरान कुछ आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखे गए, जिसमें सितारवादक ऋषभ शर्मा और नृत्य मंडली ‘द सा डांस कंपनी’ की प्रस्तुतियां शामिल रहीं. साड़ी, लहंगा और शेरवानी जैसे पारंपरिक भारतीय परिधान पहने मेहमानों ने भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया.
पढ़ें- जो बाइडेन के बयान पर पाकिस्तान को आया गुस्सा, पीएम शरीफ दे रहे हैं नसीहत, जानें पूरा मामला
व्हाइट हाउस में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि आज रात हम दुनिया भर में 1 अरब से अधिक लोगों के साथ 'दीया' जलाने और बुराई पर अच्छाई, अज्ञान पर ज्ञान और अंधकार पर प्रकाश की लड़ाई का जश्न मना रहे हैं. दिवाली हमें दुनिया में एक-दूसरे और खुद में अच्छाई देखने के लिए प्रेरित करती है. यह हमें विषम परिस्थियों में चमकने व शांति और न्याय के लिए लड़ने के लिए प्रेरित करती है.
In celebration of the Festival of Lights, President Biden and the First Lady hosted a Diwali reception at the White House. pic.twitter.com/3kGqCgEebK
— The White House (@WhiteHouse) October 25, 2022
इनपु- PTI
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जो बाइडेन ने मनाई दिवाली, व्हाइट हाउस में हुआ खास कार्यक्रम