दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अब चंद महीने का समय बचा हुआ है. इसको लेकर सभी पार्टियों की ओर से जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं. इस बीच एआईएमआईएम की ओर से दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के चुनाव लड़ने की बात चल रही है. इसको लेकर खूब विवाद छिड़ा हुआ है. ऐसी खबर है कि एआईएमआईएम पार्टी दिल्ली की 15 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है. शाहरुख पठान के चुनाव लड़ने के मुद्दे को लेकर एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जामई की ओर से आईएएनएस के साथ बातचीत की गई. बुधवार को उन्होंने बताया कि 'हम शहरुख पठान के घरवालों से मिलने गए थे, उनकी उम्मीदवारी को लेकर कोई बात नहीं हुई है. हमनें उनकी तकलीफ पर और उनकी न्यायिक लड़ाई पर उनसे बात की.'

शोएब जामई ने पेश की सफाई
शोएब जामई ने आगे बताया कि 'हमने उनकी मां से मुलाकात के बाद न्यायिक समर्थन भी पेश की. साथ ही उन्हें भरोसा दिया कि इस संघर्ष में हम उनके साथ खड़े हैं. उनके पुत्र को बेल दी जानी चाहिए. वहीं शाहरुख पठान की उम्मीदवारी को लेकर वहां के एक लोकल संगठन की ओर से प्रपोजल भेजा गया. ये प्रपोजल अभी विचाराधिन है. इसको लेकर जो फैसला होगा वो शीर्ष नेतृत्व की ओर से तय किया जाएगा. बीजेपी की ओर से इस मुद्दे को लेकर एआईएमआईएम को जमकर घेरा गया था. इसको लेकर शोएब जामई ने कहा कि एआईएमआईएम केवल मुसलमानों का दल नहीं है. यहां सभी धर्मों को एक साथ लेकर चला जाता है.

शोएब जामई ने बताई रणनीति
शोएब जामई ने आगे कहा कि 'ओखला में एक बेहतर प्रत्याशी उतारेंगे, इस बार नए लोगों को अवसर देना चाहिए, यहां से हमारे पास पांच प्रत्याशी हैं. ये सभी इस सीट के ताकतवर कैंडिडेट हैं. उन पर चर्चा चल रही है.' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए उन्होंने लिखा कि अरविंद केजरीवाल ने 2100 रुपये का झांसा देकर दिल्ली के महिलाओं का जिस तरीके से तिरस्कार किया है, इससे ज्यादा शर्मनाक हरकत और कुछ नहीं हो सकती. इस गंदी हरकत पर उनको पूरे दिल्ली से माफी मांगनी चाहिए और आम आदमी पार्टी के नेताओं पर फ्रॉड का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
(With IANS Inputs)


 

ये भी पढ़ें-  बिहार में शिक्षा विभाग का अनोखा कारनामा, पुरुष शिक्षक को मिली मैटरनिटी लीव, पढ़ें पूरी कहानी


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi assembly election aimim delhi chief shoaib jamai statement on shahrukh pathans candidature
Short Title
Delhi: 'शाहरुख पठान की उम्मीदवारी पर अभी फैसला बाकी', AIMIM के शोएब जमाई ने दी स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शोएब जामई
Caption

शोएब जामई

Date updated
Date published
Home Title

Delhi: 'शाहरुख पठान की उम्मीदवारी पर अभी फैसला बाकी', AIMIM के शोएब जमाई ने दी सफाई

Word Count
410
Author Type
Author