डीएनए हिंदीः चीन (China) में कोरोना (Corona) के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. लगातार बढ़ते मामलों के बाद शेनझेन (Shenzhen) के हुआकियांगबेई (Huaqiangbei) स्थित दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल मार्केट में 4 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं कई और पाबंदियां भी लगाई गई हैं. कई इलाकों में स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं. एक बार फिर इन इलाकों में ट्रेसिंग का काम शुरू कर दिया गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है.
हुआकियांगबेई में लगा लॉकडाउन
कोरोना के मामले बढ़ने के बाद हुआकियांगबेई का इलेक्ट्रॉनिक बाजार बंद कर दिया गया है. इस दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स सोर्सिंग केंद्र माना जाता है. इतना ही नहीं सरकार ने इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद कर दिया है. लुओहू में गुइयुआन, नन्हू और सुंगंग उप-जिलों में भी पूरी तरह लॉकडाउन लगा दिया गया है. रेस्टोरेंट में सिर्फ खाना घर ले जाने की छूट दी गई है.
ये भी पढ़ेंः LAC पर नया विवाद, चीनी सेना ने देमचक में ग्रामीणों को रोका, भारत ने दी चेतावनी
बतां दे कि शेनझेन में मार्च के बाद अब कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. यहां सोमवार को कोरोना के 11 मामले सामने आए. इससे पहले भी लगातार मामले सामने आ रहे थे. इसके बाद चीन की सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चीन में कोरोना की फिर वापसी, दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक मार्केट बंद, लगा लॉकडाउन