डीएनए हिंदी: बीते एक सप्ताह में कोविड (Covid-19) संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को कहा है कि दुनिया के पास कोविड महामारी को खत्म करने का बेहतर अवसर है, जिस पर ध्यान देना चाहिए.

WHO के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने कहा है कि 2019 के अंतिम महीनों में शुरू हुई इस महामारी ने लाखों लोगों की जान ले ली है. बीते सप्ताह 2020 के बाद सबसे कम कोविड केस सामने आए हैं. डॉक्टर टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने कहा है कि हम अभी यह नहीं कह सकते हैं कि हम अंत की ओर हैं लेकिन महामारी खत्म होती नजर आ रही है. 

Monkeypox Crisis: नई बीमारी नहीं है मंकीपॉक्स, इस देश में सामने आया था पहला केस, समझें कैसे फैलता है यह वायरस

दुनियाभर में कहर बनकर टूटी थी महामारी

विश्व स्वास्थ्य संगठन की यह टिप्पणी दुनिया को राहत देने वाली है. इसी संस्था ने 2020 में इस वायरस को महामारी का दर्जा दिया था. दुनियाभर में एंटी कोविड वैक्सीन तैयार की गई थी. इस महामारी ने लाखों लोगों की जान निकल थी और दुनियाभर में लॉकडाउन इंपोज किया गया था.

क्या Covid की तरह फैलेगा Monkeypox?  

दुनिया जारी रखे एंटी कोविड मिशन 

डॉक्टर टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने कहा, 'एक मैराथन धावक तब तक नहीं रुकता है जब तक कि वह फिनिश लाइन पार नहीं कर जाता है. उसके पास जितनी ताकत होती है उतनी ताकत से वह उसे पार करता है. हम जीतने की स्थिति में हैं लेकिन हमें अपनी रफ्तार नहीं रोकनी चाहिए.'

Monkeypox : जानिए क्या है यह बीमारी और किन लक्षणों से इसे पहचाना जा सकता है?

65 लाख लोग गंवा चुके हैं जान

नवंबर 2019 में कोविड वायरस का पहला केस चीन में सामने आया था. तब से लेकर अब तक दुनियाभर में करीब 65,00,000 लाख लोगों की मौत संक्रमित होने की वजह से हो चुकी है. करीब 60 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. दुनियाभर की अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य प्रणाली इस महामारी में ठप हो गई थी. 

Monkeypox Crisis: कोरोना से भी खतरनाक है मंकीपॉक्स, जानें क्या हैं इसके लक्षण

कैसे काबू में आई महामारी?

कोविड महामारी के खिलाफ दुनियाभर में वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया. भारत, अमेरिका, रूस और चीन जैसे देशों ने अपने टीकों की सप्लाई दुनियाभर में की और महामारी के प्रसार को रोकने में ऐसे कदम मददगार साबित हुए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Coronavirus Covid-19 Crisis End of the COVID-19 pandemic sight WHO Tedros Adhanom
Short Title
Covid-19 महामारी खत्म होगी या नहीं? WHO चीफ ने किया बड़ा दावा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid 19
Caption

दुनियाभर में नियंत्रित हो रही है कोविड महामारी. (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

Covid-19 महामारी खत्म होगी या नहीं? WHO चीफ ने किया बड़ा दावा