डीएनए हिंदी: चीन (China) अपने यहां कोविड (Covid-19) से होने वाली मौतों के आंकड़े छिपाता रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कई बार आरोप लगाया कि चीन कोविड के वास्तविक आंकड़े छिपा रहा है, जिससे दुनिया के दूसरे देशों में भी महामारी का खतरा बढ़ रहा है. अब हार मानकर चीन को मौत के आधिकारिक आंकड़े जारी करने पड़े हैं. हालांकि ये डेटा भी वास्तविक डेटा से कई गुना कम है. चीन अब भी मौत के आंकड़े छिपा रहा है. चीन ने शनिवार को बताया कि देश के अस्पतालों में पिछले 30 दिनों में लगभग 60 हजार लोगों की मौत हुई है.
चीन ने यह डेटा तक शेयर की है, जब WHO ने बार-बार चीन की आलोचना की है. चीन महामारी की गंभीर स्थिति से संबंधित खबरों को दबा रहा है. आधिकारिक मीडिया में आई खबर के मुताबिक, नेशनल हेल्थ कमीशन ने शनिवार को कहा कि देश के अस्पतालों में आठ दिसंबर से 12 जनवरी तक कोविड-19 के कारण 59,938 लोगों की मौत हुई है.
Pakistan inflation: 20 लाख में Alto, 35 लाख पार Honda City, पाकिस्तान में हैरान कर देंगी कार की कीमतें
30 दिनों में कोविड से 60,000 लोगों की मौत
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के सीनियर अधिकारी जियाओ याहुई ने बताया कि सांस संबंधी दिक्कत की वजह से 5,503 और कोविड-19 के साथ अन्य बीमारियों के चलते 54,435 लोगों की मौत हुई है. आयोग ने कहा कि ये मौत अस्पतालों में हुईं. इससे यह आशंका भी है कि घरों में भी लोगों की मौतें हुई होंगी.
China में बच्चे पैदा करने पर सरकार कर रही मालामाल, तीन बच्चों पर मिलेंगे 3.8 लाख रुपये
मौत के आकंड़े छिपा रहा था चीन
चीन सरकार ने महामारी रोकने के लिए उठाए गए कदमों को अचानक हटाने के बाद दिसंबर की शुरुआत में कोविड-19 के मामलों और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा देना बंद कर दिया था. डब्ल्यूएचओ ने चीन से इस बारे में अधिक जानकारी देने को कहा था.
हांगकांग की न्यूज वेबसाइट 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की खबर के अनुसार, मरने वालों की औसत आयु 80.3 वर्ष है, और मृतकों में 90 प्रतिशत लोग 65 या उससे अधिक आयु के थे. चीन ने दैनिक आधार पर कोविड आंकड़े देना बंद कर दिया है.
एक बार फिर दुनिया के स्वागत के लिए तैयार है चीन
चीन ने लगभग तीन साल के बाद आठ जनवरी को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोल दिया. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यहां कहा कि देश में शायद सबसे तेज गति से वायरस फैला है और हर रोज लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं.
इस राज्य में पुलिस की अनोखी पहल, ट्रैफिक नियम फॉलो करने वालों को खिलाए लड्डू
चीन की 60 फीसदी आबादी कोविड संक्रमित
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश की 64 प्रतिशत आबादी वायरस से संक्रमित है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने WHO की आलोचना के जवाब में बृहस्पतिवार को कहा था कि चीन कोविड से संबंधित आंकड़ों को समय पर, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से कानून के अनुसार साझा कर रहा है. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
China Covid: 30 दिन, 60,000 मौतें, आखिर चीन ने क्यों शेयर किया डेथ डेटा, समझिए वजह