सेंट्रल अफ्रीका के देश कांगो में गृहयुद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. विद्रोही गुट जमकर हिंसा कर रहे हैं और महिलाओं का शोषण हो रहा है. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, M23 विद्रोहियों ने जेल में बंद सैकड़ों महिला कैदियों के साथ दरिंदगी की है. इन विद्रोहियों ने महिला कैदियों का रेप (Rape) किया और फिर उन्हें जिंदा जलाया गया. कांगो की जेल से विद्रोही गुट के 150 से ज्यादा कैदी जेल तोड़कर भाग गए हैं. पिछले हफ्ते कांगो के गोमा शहर पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया था और एक जेल में भी आग लगा थी. यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक जिंदा जलाई गई कैदियों में से सिर्फ 9 ही बच सकी हैं.

UN की रिपोर्ट में मानवाधिकार उल्लंघन का दावा 
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, कांगो के गोमा स्थित मुंजेंजे जेल में सैंकड़ों महिला कैदियों के साथ रेप किया गया है. इन कैदियों को जिंदा भी जलाया गया है. यूएन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूरे शहर में विद्रोहियों ने जमकर खून-खराबा किया है और मानवाधिकारों का हनन हो रहा है. विस्थापन शिविरों पर बमबारी की गई है और महिलाओं के साथ गैंग रेप जैसे अपराध हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा से लौटने लगी इजरायली सेना, सीजफायर के अगले चरण के लिए कतर में हो रही सभी पक्षों की बातचीत


बता दें कि कांगो इस वक्त बुरी तरह से हिंसा प्रभावित है. पिछले सप्ताह रवांडा समर्थित विद्रोहियों ने देश के खनिज संपदा संपन्न शहर गोमा पर कब्जा कर लिया है. कांगो के क्षेत्रीय और रणनीतिक महत्व के लिहाज से भी यह शहर महत्वपूर्ण है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में आगजनी की गई है और सरकारी इमारतों, जेलों को भी आग के हवाले कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें: इस देश के डॉक्टरों ने कर दिया कमाल! शख्स को लगाई सुअर की किडनी, ऑपरेशन सफल होने के बाद व्यक्ति घर लौटा


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Congo 150 prisoners escaped from prison hundreds of women in prison were raped and burnt alive
Short Title
कांगो की जेल से भागे 150 कैदी, जेल में बंद सैकड़ों महिलाओं के साथ रेप कर जिंदा ज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Congo Conflict: कांगो की जेल से भागे 150 कैदी, जेल में बंद सैकड़ों महिलाओं के साथ रेप कर जिंदा जलाया 
 

Word Count
343
Author Type
Author