डीएनए हिंदी: चीन के एक बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट, दुनिया के अमीर लोगों में से एक रिचर्ज लियू इस वक्त मिनीपोलिस में रेप के आरोपों के खिलाफ सफाई पेश कर रहे हैं. रिचर्ड पर आरोप है कि उन्होंने साल 2018 में नशे की हालत में University of Minnesota की एक छात्रा के साथ जबरदस्ती की थी. ईकॉमर्स कंपनी JD.com के फाउंडर और सीईओ रहे रिचर्ड ने इन आरोपों को गलत बताया है. 

लड़की का आरोप है कि उसे शराब पीने को मजबूर किया गया था. इसके बाद पहले रिचर्ड ने अपनी कार में उसके साथ बदतमीजी की और इसके बाद उसके फ्लैट में उसका रेप किया. दोनों के बयानों की जांच हो रही हैं और मामला कोर्ट में है. लड़की के वकील विल फ्लोरिन ने कहा, मुझे लगता है मेरी क्लाइंट का पक्ष मजबूत है और उनकी बात सुनने के बाद कोर्ट को साफ पता चल जाएगा कि कौन सच बोल रहा है.

यह भी पढ़ें: Canada ने भारत में आतंकी हमले की जताई आशंका, अपने नागरिकों को दी ये बड़ी चेतावनी

रिचर्ड के वकील का कहना है कि लड़की ने अपनी कहानी बदल ली है. सबूत साफ बता देंगे कि मेरे क्लाइंट पर लगे इल्जाम गलत हैं. हम कोर्ट में सारे सबूत पेश करेंगे और पूरी दुनिया को पता लग जाएगा कि रिचर्ड बेकसूर हैं.

The Associated Press ने लड़की के जो मैसेज रिव्यू किए उनके मुताबिक रिचर्ड ने डिनर के बाद उसके साथ जबरदस्ती की. उसने अपने एक दोस्त को मैसेज किया वह रिचर्ड को रोक रही थी लेकिन वो नहीं माने. जब पुलिस लड़की के अपार्टमेंट पर पहुंची तो उसने कहा कि रेप था लेकिन...उसने टॉपिक बदल दिया और बोली कि रिचर्ड बड़े आदमी हैं इसलिए वह डर गई. उसने कहा कि सेक्स हुआ लेकिन वह नहीं चाहती कि पुलिस इस मामले में पड़े. कुछ समय बाद रिचर्ड के वकील ने भी यह स्टेटमेंट जारी की थी कि रेप नहीं सहमति से सेक्स हुआ था.

यह भी पढ़ें: महंगाई की वजह से तलाक नहीं ले रहे लोग, एक ही घर में रहने को क्यों मजबूर हैं कपल्स?

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Chinese tycoon Richard Liu faces civil trial in rape case
Short Title
रेप के मामले में कोर्ट में पेश हुए चीनी इंडस्ट्रियलिस्ट Richard Liu
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rape symbolic
Date updated
Date published
Home Title

रेप के मामले में कोर्ट में पेश हुए चीनी इंडस्ट्रियलिस्ट Richard Liu, कॉलेज स्टूटेंड ने लगाए थे आरोप