डीएनए हिंदी: चीन की आर्थिक स्थिति कोरोना के चलते बर्बादी की ओर हैं. यहां सबसे ज्यादा नुकसान रियल एस्टेट सेक्टर में हुआ है. ऐसे में इस क्षेत्र के दिग्गज एवरग्रांडे ग्रुप (Evergrande Group) की हालात हुई है. ऐसे में इसका असर ग्रुप के चेयरमैन और चीन के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति 'हुई का यान' (Hui Ka Yan) की संपत्ति पर बुरा असर पड़ा है. ऐसे में मात्र तीन साल के अंदर-अंदर बिजनेसमैन अर्श से फर्श पर आ गए जिसका बड़ा कारण कोरोना ही साबित हुआ है. 

रियल एस्टेट सेक्टर में आई सुनामी के चलते कंपनियों पर कर्ज की मार ऐसी पड़ी कि इसकी चपेट में आकर चाइनीज बिलियनेयर (Chinese billionaire) यान की संपत्ति 93 फीसदी तक घट गई है. 3 साल पहले हुई का यान के पास 42 अरब डॉलर की संपत्ति थी, जिसमें 39 अरब डॉलर की नेटवर्थ साफ हो गई. अब एवरग्रांडे ग्रुप के चेयरमैन (Evergrande Group Chairman) यान की नेटवर्थ महज 3 अरब डॉलर बची है.

बढ़ती बेरोजगारी के बीच इस कंपनी ने निकाली बंपर वैकेंसी, CEO ने मांगे लोगों से रिज्यूमे

बता दें कि केवल यान ही नहीं Corona की शुरुआत के बाद से चीन के 5 सबसे अमीर रियल एस्टेट दिग्गज कुल 65 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान उठा चुके हैं. बता दें कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में सबसे सफल बिजनेसमैन एवरग्रांडे ग्रुप के चेयरमैन को साल 2020 में ही देश का दूसरा सबसे अमीर इंसान घोषित किया गया था लेकिन अब उनकी गिनती सबसे ज्यादा संपत्ति गंवाने वाले बिजनेसमैन में हो रही है.

गौरतलब है कि बीते तीन साल उनके लिए किसी बुरे सपने की तरह साबित हुए. एवरग्रांडे पर कर्ज का भी दबाव है और अब कंपनी डिफॉल्ट होने की कगार पर आ गई है. साल 2019 में कंपनी कर्ज का भुगतान करने में असमर्थ थी और कोरोना ने उसकी और कमर तोड़ कर रख दी. कर्ज के मुद्दों को हल करने के लिए कंपनी ने अपनी परिसंपत्तियां और शेयर बेचकर फंड इकट्ठा करने की योजना बनाई है. 

छंटनी से बढ़ीं भारतीयों की मुश्किल, अमेरिका में रहने के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष

यान की कंपनी का हाल-बेहाल होता गया और कर्ज की मार झेलने के बीच एवरग्रांडे में कॉस्ट-कटिंग के प्रयास किए गए लेकिन अभी स्थिति सही होने की संभावनाएं कोई कम नहीं हैं.  इसके चलते यान ने कर्ज को चुकाने के लिए अपने कुछ घर और प्राइवेट जेट्स चक बेच दिए. कर्ज के जाल में फंसी कंपनी को 2019 से अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स पर चाइना सिक्योरिटीज रेगुलेटरी कमिशन (CSRC) द्वारा एक जांच का भी सामना करना पड़ रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
chinese billionaire lost all his weath three years shocking story
Short Title
चीन का दूसरा सबसे अमीर शख्स कैसे 3 साल में हुआ कंगाल, हैरान कर देगी बिजनेसमैन की
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
chinese billionaire lost all his weath three years shocking story
Date updated
Date published
Home Title

चीन का दूसरा सबसे अमीर शख्स कैसे 3 साल में हुआ कंगाल, हैरान कर देगी बिजनेसमैन की बर्बादी की कहानी