डीएनए हिंदी: चीन के विदेश मंत्री छिन कांग ने अमेरिका को सीधी चेतावनी दी है और कहा कि अगर वह बीजिंग के साथ संबंधों को लेकर अपने रवैये को नहीं बदलता तो विवाद और संघर्ष की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. चीन का यह बयान ताइवान विवाद, कोविड-19 और यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई को लेकर आया है. कांग ने कहा कि इस तरह की प्रतिस्पर्धा बेपरवाह जुए की तरह है जिसमें दोनों देशों के लोगों के हित और यहां तक की मानवता का भविष्य दांव पर है.
चीनी विदेश मंत्री ने चीन की विधायिका की वार्षिक बैठक के दौरान मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वाशिंगटन की चीन नीति पूरी तरह दिशा से भटक चुकी है. पिछले साल पद ग्रहण करने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘अगर अमेरिका अपनी इस नीति पर रोक नहीं लगाता और गलत दिशा में तेजी से बढ़ना जारी रखता है तो संबंधों को पटरी से उतरने से कोई ताकत रोक नहीं सकती है और निश्चित तौर पर विवाद और संघर्ष होगा.’
ये भी पढ़ें- Holi की शुभकामना दे रहे Nawaz Sharif ने की ऐसी गलती, लोगों ने कर दिया पूर्व पाकिस्तानी पीएम को बुरी तरह ट्रोल
जिनपिंग ने अमेरिका पर लगाया था गंभीर आरोप
कांग ने कहा कि इस तरह की प्रतिस्पर्धा बेपरवाह जुए की तरह है जिसमें दोनों देशों के लोगों के हित और यहां तक की मानवता का भविष्य दांव पर है. गौरतलब है कि सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आरोप लगाया था कि अमेरिका उनके देश के विकास को बाधित कर रहा है.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश की राजधानी ढाका में ब्लास्ट से 16 मरे, 100 से ज्यादा घायल, 5 प्वॉइंट्स में जानिए अब तक क्या हुआ
राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आरोप लगाया है कि चीन की प्रगति को बाधित करने के लिए अमेरिका पश्चिमी देशों का नेतृत्व कर रहा है, जिससे चीन के विकास की राह में अभूतपूर्व चुनौतियां खड़ी हो गई हैं. हांगकांग के ‘साउथ चाइना मोर्निंग पोस्ट’ की एक खबर के मुताबिक, चिनफिंग ने कहा कि अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों ने चीन को चौतरफा घेरने का प्रयास किया है, जिसने देश के विकास की राह में गंभीर चुनौतियां पेश की हैं.
गौरतलब है कि अमेरिका ने हुआई जैसी दिग्गज चीनी प्रौद्योगिकी कंपनियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. यूरोपीय संघ के अलावा अमेरिका ने अधिकारियों को चीनी सोशल मीडिया ऐप ‘टिकटॉक’ को अपने फोन से हटाने को कहा है ताकि उनके फोन के डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. सोमवार को वार्षिक संसद सत्र से इतर एक परिचर्चा के दौरान चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि देश के विकास के मद्देनजर बाहरी माहौल तेजी से बदल गया है और अनिश्चितता एवं अप्रत्याशित कारकों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि हम जिन जोखिमों और चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, वे भविष्य में और बढ़ेंगे तथा अधिक गंभीर हो जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'गलत दिशा में आगे बढ़ा तो एक झटके में पटरी से उतार देंगे', चीन की अमेरिका को सीधी चेतावनी