डीएनए हिंदी: चीन में इस समय कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर भयानक स्तर पर पहुंचा हुआ है. इसके बावजूद पिछले तीन साल से 'जीरो कोविड पॉलिसी' के कारण घरों में कैद चीनी नागरिक प्रतिबंधों के हटने के चलते भारी संख्या में सड़कों पर हैं. सड़कों पर इस भारी भीड़ के चलते ही वहां कोहरे के दौरान भयानक हादसा हो गया. चीन के हेनान प्रॉविन्स (Henan Province) के झेंगझू शहर (Zhengzhou city) में हाईवे पर 200 से ज्यादा वाहन एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए. इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक आदमी की मौत हो गई है.
पढ़ें- Russia Ukraine War के बीच भारत के लिए बुरी खबर, क्रीमिया में 4 भारतीय छात्रों की एक्सीडेंट में मौत
झेंगयिन येलो रिवर ब्रिज पर हुआ हादसा
AFP न्यूज एजेंसी ने चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी CCTV के हवाले से बताया है कि यह हादसा बुधवार सुबह झेंगझू में झेंगयिन येलो रिवर ब्रिज पर बेहद घने कोहरे के कारण हुआ. झेंगझू अथॉरिटीज के मुताबिक, नदी के पुल पर बुधवार सुबह अचानक बहुत ज्यादा घना कोहरा छा गया, जिसके चलते एक के बाद एक वाहन आपस में टकराते चले गए. मेट्रोलॉजिकल सर्विस के मुताबिक, एरिया में हादसे के समय विजिबिल्टी 200 मीटर से भी कम थी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत बाद में अस्पताल में हो गई.
🇨🇳200 auto si sono scontrate in Cina, una persona è morta
— Gianluca (@Gianl1974) December 28, 2022
🔴L'incidente è avvenuto in mattinata nella città di Zhengzhou a causa della fitta nebbia. pic.twitter.com/teoGaxP2kX
आसमान से ली गई तस्वीरों में स्क्रैप यार्ड जैसी लग रही सड़क
हाईवे की बहुत सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इनमें से कुछ तस्वीरें ड्रोन कैमरे से क्लिक की गई हैं. इनमें पूरी सड़क एक स्क्रैप यार्ड जैसी दिख रही है, जिसमें वाहन एक-दूसरे के ऊपर चढ़े हुए हैं. ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.
वाहनों के अंदर फंसे हुए थे घायल
स्टेट मीडिया के मुताबिक, इस हादसे में बहुत सारे घायल अपने वाहनों में ही फंस गए. इसके चलते फायर डिपार्टमेंट ने करीब 66 जवानों को 11 ट्रकों के साथ मौके पर भेजकर रास्ता साफ कराने का काम शुरू कराया. बाद में पुलिस ने इस एरिया में ट्रैफिक की आवाजाही ही रोक दी, जिसे रास्ता साफ होने के बाद दोबारा शुरू कर दिया गया.
चीन में सड़क हादसों की संख्या है बहुत ज्यादा
चीन में सड़क हादसे होना बहुत आम बात है. इसके लिए वहां सेफ्टी कंट्रोल रूल्स के बेहद आसान होने को जिम्मेदार माना जाता है. सितंबर महीने में भी बहुत सारे लोगों को कोरोना क्वारंटीन सेंटर लेकर जा रही बस हाईवे से नीचे गिर गई थी, जिससे 27 लोगों की मौत हो गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Coronavirus के बाद चीन में कोहरे का कहर, Zhengzhou शहर में एक-दूसरे पर चढ़े 200 वाहन