डीएनए हिंदी: चीन और ताइवान (China vs Taiwan) के बीच का तनाव अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. अमेरिकी नेता नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) के एक दिन के दौरे के चलते चीन बौखलाया हुआ है. वह इसे चीन की वन चाइना पॉलिसी (One China Policy) का उल्लंघन बता रहा है. ऐसे में अब नैंसी पेलोसी की वापसी के साथ ही ताइवान के अधिकार क्षेत्रों में चीन युद्धाभ्यास करने लगा. वहीं अब चीन ने दावा किया है कि उसने ताइवान स्ट्रेट पर मिसाइल अटैक किया है. 

इससे पहले रिपोर्टों में कहा गया था कि चीनी नौसेना के जहाजों और सैन्य विमानों ने गुरुवार सुबह ताइवान स्ट्रेट मध्य रेखा को पार किया था. वहीं ताइवान ने बीजिंग की गतिविधि पर नजर रखने के लिए मिसाइल सिस्टम और नौसेना के जहाजों को तैनात किया है. यह घटनाक्रम अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की स्व-शासित द्वीप की यात्रा के एक दिन बाद आया है जिसे चीन अपना क्षेत्र मानता है.

China America News: ताइवान की राष्ट्रपति से मिलीं नैंसी पेलोसी, नाराज ड्रैगन ने उठाया यह कदम

चीन कर रहा युद्धाभ्यास

इस बीच चीन ने गुरुवार को ताइवान को घेरने वाले छह क्षेत्रों में अभूतपूर्व लाइव-फायर सैन्य अभ्यास शुरू किया है जिसे ताइवान ने संयुक्त राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन बताया है. ताइवान ने चीन के इस रवैए को ताइवान के क्षेत्रीय स्थान पर आक्रमण और मुक्त वायु और समुद्री नेविगेशन के लिए एक सीधी चुनौती करार दिया है. चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी ने कहा है कि अभ्यास सुबह 9.30 IST पर शुरू हुआ और रविवार को समाप्त होगा.

पुतिन की धमकी से नहीं डरे ये देश, NATO में होंगे शामिल, अमेरिकी सीनेट ने दी मंजूरी

ताइवान को मान्यता दे रहा अमेरिका

गौरतलब है कि अमेरिकी कांग्रेस स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के खिलाफ चीन लगातार मुखर रहा है. वहीं अमेरिका इसे संप्रभु बता रहा है और ताइवान की सुरक्षा को अपने जिम्मेदारी बताते हुए लगातार चीन की मुश्किलें बढ़ाता रहा है जिसके चलते अब चीन बौखलाकर सैन्य अभ्यास करने लगा है और इसके जरिए वह ताइवान को सीधी चुनौती दे रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
China Taiwan Clash China claims missile attack in Taiwan strait Nancy Pilosi visit escalates conflict
Short Title
चीन ने किया ताइवानी जलक्षेत्र में मिसाइल अटैक का दावा
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
China Taiwan Clash: China claims missile attack in Taiwan strait Nancy Pilosi visit escalates conflict
Date updated
Date published
Home Title

चीन ने किया ताइवान स्ट्रेट में मिसाइल अटैक का दावा, नैंसी पेलोसी के दौरे से बढ़ा टकराव