China Crime News: चीन में मौजूद शेंजेन क्षेत्र में एक महिला की ओर से 36 पुरुषों को चुना लगाने का केस खूब वायरल हो रहा है. इसको लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. महिला ने अपने इन आशिकों को डेट करना का झूठा ड्रामा करती रही. आशिकों को इसका भनक तक नहीं लगा. फिर उनके घर खरीदने की बात कही. उसके बाद वो महिला वहां से फरार हो गई. महिला की मुलाकात इन आशिकों के साथ ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म के द्वारा हुई थी.

पीड़ित पुरुष ने बताई अपनी आपबीती
इस मामले को लेकर 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' में एक खबर छपी है. इसमें बताया गया है कि इस महिला ने 36 मर्दों को अपना शिकार कर चुकी है. इन शिकार बने लोगों में एक जो आताओ भी हैं. उन्होंने अपने तजुर्बे को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने जानकारी दी कि मर्दों को ठगने वाली इस महिला का नाम लियू जिया है. उन्हें ये महिला पिछले वर्ष यानी 2024 में मिली थी. वो मार्च का महीना था, वो ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म को स्क्रॉल कर रहे थे. शुरूआती मुलाकात में ही वो उस महिला पर अपना दिल हार बैठे. उन्होंने कहा कि 'पहली नजर में वो मेरे लिए एक पर्फेक्ट मैच थी. खूबसूरत और कामकाजी लगी.' महिला ने उन्हें अपने परिचय में बताया कि उसकी उम्र 30 वर्ष की है, वो चीन के हुनान रिजन की है. साथ बताया कि वो शेंजेन के एक ई-कॉमर्स कंपनी में कार्यरत है.

कैसे दिया फ्रॉड को अंजाम?
अताओ की ओर से महिला से जुड़ी बेहद चौंका देने वाली जानकारी दी गई. अताओ ने बताया कि लियू ने उसे कहा कि वो तभी शादी करेगी जब वो अपने नाम पर घर खरीदेगा. साथ ही उसने ये भी शर्त रखी कि ये घर लियू के नाम पर नहीं बल्कि अताओ खुद अपने नाम पर खरीदे. बेचारे अताओ ने किसी तरह पैसे जुगाड़ करके और लोन लेकर एक बड़े हाउसिंग ब्रोकर के द्वारा घर खरीद लिया. खर खरीदते ही लियू गायब हो गई. उनका फोन लगना भी बंद हो गया. अताओ ने जब उसकी छानबीन की तो पता चला ये एक फ्रॉड महिला है, और 36 लोगों को चूना लगा चुकी है. सभी के साथ करीब 2 महीने डेट करती है, और घर खरीदवाकर गायब हो जाती है. लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की बातें कह रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है कि वो किसी हाउसिंग ब्रोकर के साथ जुड़ी हो, और उसके तहत इस तरह के फ्रॉड को अंजाम देती हो. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
china shenzen woman swindles 36 men from shenzen through online dating platform crime news
Short Title
Crime News: एक ही शहर के 36 लड़कों को किया डेट, पैसे खर्च करवाकर हुई फरार, पछतात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Image Credit - Zee News
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Crime News: एक ही शहर के 36 लड़कों को किया डेट, पैसे खर्च करवाकर हुई फरार, पछताते रह गए लोग

Word Count
432
Author Type
Author