डीएनए हिंदी: चीन में हुए दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर आ रही है. देश के पूर्वी हिस्से के क्विचिहर शहर में मिडिल स्कूल जिम की दीवार अचानक से ढह गई और इसमें 10 लोगों की मौत हो गई है. रविवार यह हादसा उस वक्त हुआ जब जिम में बच्चे और कोच प्रैक्टिस कर रहे थे. हादसे के वक्त जम में 19 लोग मौजूद थे लेकिन 4 लोग किसी तरह से बच गए जबकि बाकी लोगों को स्थानीय रेस्क्यू टीम ने निकाला. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक बिल्डिंग की छत पर कंस्ट्रक्शन का भारी सामान रखा था जो पास की बिल्डिंग बनाने के लिए इस्तेमाल हो रहा था. खराब मौसम और वजन की वजह से हादसा हुआ जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल घटना के कारणों के बारे में प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है.
घटना के वक्त 19 लोग थे बिल्डिंग में मौजूद
चीन के इस इलाके में तेज हवाएं और आंधी-बरसात की स्थिति पिछले कुछ दिनों से बनी हुई है. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के वक्त कुल 19 लोग मौजूद थे लेकिन 4 लोग अपनी जान बचाने में कामयाब रहे हैं. वहीं फंसे हुए 15 और लोगों को स्थानीय रेस्क्यू टीम बाहर निकालने की कोशिश कर रही थी जिसमें से 10 लोगों को बचाया नहीं जा सका. मलबे में काफी अंदर तक धंसे होने के बाद भी कोच को बचाने में टीम कामयाब रही. कोच का बचना चमत्कार की तरह माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: प्रेमी के लिए पाकिस्तान पहुंची अंजू के पति ने बताया, 'जयपुर जाने का बोल लाहौर पहुंच गई'
स्थानीय मीडिया के अनुसार बिल्डिंग का निर्माण कुछ दिन पहले ही हुआ था और उसके छत पर काफी भारी सामान रखा हुआ था. इस सामान का इस्तेमाल पास ही एक दूसरी बिल्डिंग बनाने के लिए किया जाना था. प्राथमिक स्तर की जांच में लग रहा है कि बिल्डिंग बनने के बाद उसे मौसम को देखते हुए कुछ दिन तक खाली रखने की जरूरत थी ताकि कंस्ट्रक्शन का काम पक्का हो जाए. खराब और मौसम छत पर रखे वजन की वजह से बिल्डिंग गिर गई.
यह भी पढ़ें: Gyanvapi Live: ज्ञानवापी में नहीं होगी कोई खुदाई, ASI के सर्वे पर 26 जुलाई तक रोक
कंस्ट्रक्शन कंपनी के कई अधिकोरियों को हिरासत में लिया गया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती जांच के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के कई कर्मचारियों और बिल्डिंग निर्माण के इंचार्ज को हिरासत में लिया गया है. मलबा हटाए जाने का काम अभी भी जारी है. खराब मौसम को देखते हुए फिलहाल इलाके में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू में भी परेशानी आ रही है. फिलहाल घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जरूरत के मुताबिक इलाज किया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चीन में जिम की गिरी दीवार, 10 बच्चों की मौत, चमत्कार से कम नहीं कोच का बचना