डीएनए हिंदी: चीन में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई. इस भूकंप में अब तक 74 लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं. साथ ही संसाधनों का भी काफी नुकसान हुआ है. भूकंप से हुई तबाही को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी हैं. चीन में एक तरफ भूकंप से हुई ये त्रासदी है तो दूसरी तरफ कोविड के कारण लगे प्रतिबंध.
हालात ये हैं कि चीन ने अपने साढ़े छह करोड़ नागरिकों को सख्त कोविड-19 प्रतिबंधों के तहत लॉकडाउन में रखा हुआ है. चीन में अगले कुछ दिनों में नेशनल हॉलीडे आने वाला है. इसे देखते हुए चीन ने पहले ही किसी भी तरह की यात्रा पर बैन लगा दिया है. यानी छुट्टी के दिन भी चीनी नागरिक घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- China Earthquake: मौत का आंकड़ा 50 के करीब, सैकड़ों घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखें Video
लूनर न्यू ईयर में छुट्टियों के देख उठाया कदम
चीन में लूनर न्यू ईयर शुरू होने वाला है. यहां 10-12 सितंबर तक इस अवसर पर छुट्टी का मौका रहेगा. यह चीन का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण अवकाश है. मगर जिस तरह कोविड को लेकर चीन में इन दिनों पाबंदियां जारी हैं उनका असर लोगों के सामाजिक जीवन पर काफी गहराई से पड़ा है. इस बीच चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का कहना है कि यह प्रतिबंध वायरस के व्यापक प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक हैं.
6.5 करोड़ लोग घर में नजरबंद
चीनी बिजनेस मैग्जीन Caixin के अनुसार पूरे चीन के 33 शहर इस समय पूरी तरह या आंशिक लॉकडाउन में हैं. इनमें 6.5 करोड़ लोग शामिल हैं. ये लोग एक तरफ से घर में नजरबंद हैं और इन्हें घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है. सोमवार को नेशनल हेल्थ कमीशन की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि एक दिन में देश में कोरोना के 1,552 नए मामले दर्ज किए गए थे.
यह भी पढ़ें- दोबारा क्यों टली NASA के मिशन Artemis 1 की लॉन्चिंग? यह वजह है जिम्मेदार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Covid in China: छुट्टी के दिन भी नहीं निकल सकते बाहर, 6.5 करोड़ लोग घर में नजरबंद