कांग्रेस पार्टी में सैम पित्रोदा की पहचान एक कद्दावर नेता के तौर पर होती है. वो राहुल गांधी के बेहद नजदीकी माने जाते हैं. वो अपने बयानों को लेकर भी मीडिया में छाए रहते हैं. एक बार उन्होंने फिर से विवादित बयान दिया है, जिसको लेकर सियासी घमासान मच सकता है. सैम पित्रोदा की ओर से कहा गया है कि चीन को लेकर अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाता है. ये एक ऐसा वक्त है जब हम अपने पड़ोसी मुल्क को पहचाने और उसका सम्मान करें. सैम पित्रोदा ने ये सारी बातें आईएएनएस के साथ बात करते हुए कही है. उन्होंने आगे जोड़ा कि भारत को अपनी मेंटैलिटी बदलने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को इस बात से बाहर आने की दरकार है कि चीन हमारा दुश्मन है.

'चीन को शत्रु समझना छोड़ना होगा'
सैम पित्रोदा की ओर से आगे कहा गया कि भारत का नजरिया सदैव ही बैर वाला रहा है, इससे दुश्मनी उत्पन्न होती है. उन्होंने कहा कि हमें सोचने के नजरिए में परिवर्तन लाना होगा. हम यदि सदैव चीन को अपना दुश्मन समझे ये ये चीन के साथ ही सभी पक्षों के लिए होना चाहिए. उनकी ओर से आगे बताया गया कि मुझे नहीं मालूम कि चीन से किस तरह का संकट है. मेरा मानना है कि इस मसले को लेकर सदैव ही बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है, क्योंकि यूएस को हमेशा अपने शत्रु को चिन्हित करने की आदत है.'

और क्या सब बोले सैम पित्रोदा
उनकी ओर से आगे कहा गया कि 'दुनिया के सभी देशों को अब एक साथ आने की जरूरत है. हमलोगों को सीखने, संवाद कायम करने, सहयोग की स्थापना,  और मिल-जुलकर कार्य करने की आवश्यकता है. हमें 'कमांड और कंट्रोल' की मानसिकता से मुक्त होने की जरूरत है.' उनकी तरफ से बताया गया कि 'चीन हर तरफ है, वो आग्रसर हो रहा है, हमें इसको चिन्हित करने और समझने की जरूरत है. कुछ तीव्रता और कुछ धीमी रफ्तार के साथ. जो गुरबत में हैं उन्हें रफ्तार पकड़नी होगी. जो गुरबत में हैं, उनका ग्रोथ धीमा होगा. उनकी जनसंख्या बूढ़ी हो जाएगी. जबकि विकासशील देशों की आबादी युवा होगी. हमें इन सब चीजों को एक साथ देखना होगा.'

(Inputs- IANS)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
China is not our enemy India should change its perspective strange statement of Congress leader Sam Pitroda
Short Title
'चीन हमारा दुश्मन नहीं है, भारत बदले अपना नजरिया', कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सैम पित्रोदा
Date updated
Date published
Home Title

'चीन हमारा दुश्मन नहीं है, भारत बदले अपना नजरिया', कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का अजीबो-गरीब बयान

Word Count
389
Author Type
Author